IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

लो जी- जुब्बल में 12.042 ग्राम चिट्टा और 63690 कैश के साथ 2 युवतियां गिरफ्तार

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, जुब्बल शिमला
शिमला जिला पुलिस की विशेष टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रोहड़ू उपमंडल के पुराना जुब्बल क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी करते हुए दो युवतियों को चिट्टे और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान घर से 12.042 ग्राम चिट्टा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ₹63,690 नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तार की गई युवतियों में एक जुब्बल निवासी है, जबकि दूसरी हरियाणा के यमुनानगर जिले की बताई जा रही है। दोनों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये दोनों युवतियां पिछले कुछ समय से जुब्बल क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार चला रही थीं।

पुलिस अब दोनों के बैकवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका संबंध किन तस्करों या सप्लायरों से है।

इस मामले में पुलिस थाना जुब्बल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और आने वाले समय में इसे और तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस का लक्ष्य नशे के नेटवर्क को जड़ से समाप्त करना है ताकि युवा पीढ़ी को इस जहर से बचाया जा सके।

Share from A4appleNews:

Next Post

संजौली मस्जिद मामला - जिला अदालत के फैसले को देवभूमि संघर्ष समिति ने बताया ऐतिहासिक, अवैध मस्जिद निर्माण को जल्द हटाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग

Fri Oct 31 , 2025
मस्जिद कमेटी का फैसले के खिलाफ अपील में जाने की बात कहने को बताया दोहरा चरित्र – देवभूमि संघर्ष समिति एप्पल न्यूज, शिमला संजौली मस्जिद विवाद मामले में शिमला जिला अदालत के फैसले पर हिमाचल प्रदेश देवभूमि संघर्ष समिति ने खुशी जाहिर की है। समिति ने जिला अदालत के फैसले […]

You May Like

Breaking News