एप्पल न्यूज, चंबा,
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप रात 11 बजकर 36 मिनट पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई।
भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर गहराई में रहा। स्थानीय लोगों के मुताबिक झटके तीन से चार बार महसूस हुए, जिसके बाद कुछ क्षेत्रों में लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। हल्की तीव्रता होने के कारण अधिकांश लोगों को झटके महसूस नहीं हुए।

जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क मोड पर रखा गया है।
🔹 चंबा जिला भूकंप संवेदनशील ज़ोन में आने के कारण यहां समय-समय पर हल्के झटके आते रहते हैं।
🔹 विशेषज्ञों का मानना है कि हल्के झटके ऊर्जा के रिलीज़ होने का संकेत हैं और इससे बड़े खतरे की आशंका नहीं जताई गई है।






