IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

हिमाचल में पटवारी के 530 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 800 रुपए फीस, 12 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश सरकार राजस्व विभाग में पटवारी (जॉब ट्रेनी) के 530 पदों को भरने जा रही है।

नियुक्ति प्रक्रिया के लिए 12 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और 16 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक युवा आवेदन कर सकेंगे। अंतिम तिथि के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

योग्यता: 12वीं पास
आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष
SC, ST, OBC, दिव्यांग अभ्यर्थियों, सरकारी कर्मचारियों व एक्स-सर्विसमैन को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

श्रेणीवार पद

सामान्य—210

EWS—64

SC—100

SC-BPL—19

SC-WFF—3

ST—19

ST-BPL—6

OBC—81

OBC-BPL—19

OBC-WFF—3

फीस

सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को ₹100 परीक्षा शुल्क + ₹700 प्रोसेसिंग शुल्क = कुल ₹800 ऑनलाइन जमा करने होंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार होंगे।

फीस जमा होने के बाद अंतिम तिथि से तीन कार्य दिवसों के बाद 7 दिनों के लिए सुधार विंडो उपलब्ध होगी।

आयोग ने युवाओं को सलाह दी है कि स्वयं आवेदन भरें, ताकि किसी विवरण में त्रुटि की संभावना न रहे।

आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि पोस्ट कोड 25027 के अंतर्गत पटवारी के सभी 530 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Share from A4appleNews:

Next Post

DC ने कानूनगो पटवारी को लगाई लेटलतीफी पर फटकार, "7 दिनों में निशानदेही के मामलों के सम्मन करें जारी"

Mon Dec 8 , 2025
छुट्टी के दिन पटवारी कानूनगो के साथ उपायुक्त ने की बैठक एप्पल न्यूज, शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि निशानदेही राजस्व से जुड़े कार्य को लेकर अगर कोई व्यक्ति उपायुक्त कार्यालय पहुंचता है कि और यह कहता है कि फील्ड स्टाफ काम नहीं कर रहा है तो फील्ड स्टाफ […]

You May Like

Breaking News