एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश सरकार राजस्व विभाग में पटवारी (जॉब ट्रेनी) के 530 पदों को भरने जा रही है।
नियुक्ति प्रक्रिया के लिए 12 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और 16 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक युवा आवेदन कर सकेंगे। अंतिम तिथि के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

योग्यता: 12वीं पास
आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष
SC, ST, OBC, दिव्यांग अभ्यर्थियों, सरकारी कर्मचारियों व एक्स-सर्विसमैन को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
श्रेणीवार पद
सामान्य—210
EWS—64
SC—100
SC-BPL—19
SC-WFF—3
ST—19
ST-BPL—6
OBC—81
OBC-BPL—19
OBC-WFF—3
फीस
सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को ₹100 परीक्षा शुल्क + ₹700 प्रोसेसिंग शुल्क = कुल ₹800 ऑनलाइन जमा करने होंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार होंगे।
फीस जमा होने के बाद अंतिम तिथि से तीन कार्य दिवसों के बाद 7 दिनों के लिए सुधार विंडो उपलब्ध होगी।
आयोग ने युवाओं को सलाह दी है कि स्वयं आवेदन भरें, ताकि किसी विवरण में त्रुटि की संभावना न रहे।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि पोस्ट कोड 25027 के अंतर्गत पटवारी के सभी 530 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।






