एप्पल न्यूज, डलहौजी
आज गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डलहौज़ी में उत्साहपूर्वक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल वंदना शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बॉयज़ व गर्ल्स खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समारोह के दौरान खिलाड़ियों के चेहरों पर उपलब्धि की खुशी साफ झलक रही थी।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह के अंत में सभी खिलाड़ियों, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रशासन ने सामूहिक फोटो खिंचवाकर इस यादगार पल को संजोया।

विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को आगे भी खेल व अन्य गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया,
इस उपलक्ष पर सभी अध्यापक वर्ग और बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे.






