एप्पल न्यूज, शिमला
पिछले 7 वर्षों से नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन किया।
विधानसभा की ओर बढ़ रहे शिक्षकों को पुलिस के द्वारा बेरीकेट्स लगाकर चौड़ा मैदान में रोक दिया।
जिससे शिक्षकों की पुलिस के साथ हल्की धक्का मुक्की भी हुई। शारीरिक शिक्षक रिक्त पड़े 870 पदों को भरने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का कहना है कि वे सात वर्षों से भर्ती की मांग कर रहे हैं। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों को सीएम से मिलने से रोका जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिर रहा हैं। शिक्षकों की अनदेखी से दूसरे नंबर से 18 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र का आज कोई मतलब नहीं रह गया है लोगों को उनका हक नहीं दिया जा रहा हैं। उनकी भर्ती नहीं की जाती हैं तो वे अपनी डिग्रियां जला देंगे।