राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार पर शिमला में कांग्रेस लीगल सेल ने की शिकायत, कार्रवाई की मांग

एप्पल न्यूज, शिमला

राजधानी शिमला के सदर थाने में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक फर्जी ट्विटर हैंडल द्वारा दुष्प्रचार करके सोशल मीडिया में झूठा नैरेटिव सेट करने का मामला सामने आया है।

शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि एक बिना आधिकारिक नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर सोशल मीडिया में एक नैरेटिव सेट करने का प्रयास किया जा रहा है।

शिकायतकर्ता ने शिकायत में पुलिस से इस ट्विटर हैंडल व इस तरह के अन्य हेंडलो के खिलाफ त्वरित कार्रवाही की मांग की है।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि एक विशेष विचारधारा के लोगो द्वारा फर्जी सोशल मीडिया में एकाउंट बनाकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में दुष्प्रचार किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि एक ट्विटर हैंडल द्वारा नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करके लोगो को उकसाने का कार्य किया जा रहा है ।

अनिल कुमार ने कहा कि ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि जनता अभी साथ बैठी है और पप्पू मजा ले रहा है।

उन्होंने कहा कि बिना किसी आधिकारिक नाम के यह ट्विटर हैंडल व इनके जैसे ही कही अन्य हैंडल सोशल मीडिया में दुष्प्रचार करके राहुल गाँधी के खिलाफ लगातार एक नैरेटिव सेट करने का प्रयास कर रहे हैं।

उसके खिलाफ उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है और मांग की है कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जाएं।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में गहराया "वित्तीय संकट", सीएम, मंत्री, सीपीएस ने 2 महीने का "वेतन भत्ता" छोड़ा

Thu Aug 29 , 2024
सीएम बोले- हिमाचल में 90 हजार करोड़ रुपए का कर्ज, कड़े फैसले ले रही सरकार, जनता भी करें सहयोग सीपीएस और चेयरमैन की फौज करें कम, झूठ बोलने में सीएम माहिर- विपक्ष एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए […]

You May Like

Breaking News