एप्पल न्यूज़, चंबा
चंबा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत Chamba Police को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की एसआईयू (SIU) टीम ने चंबा–तीसा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक महिला को 1 किलो 402 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
खास बात यह है कि SIU टीम की यह 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी सफलता है, जिससे जिले में नशा तस्करों के हौसले पस्त हुए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार SIU टीम ने कंदला के पास चंबा–तीसा मार्ग पर नियमित नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर स्कूटी की डिकी से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। मौके पर ही पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार महिला की पहचान सलीमा (पत्नी आयूब खान) के रूप में हुई है, जो गांव गुवाडा, डाकघर नकरोड़, तहसील चुराह की निवासी बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में चरस की तस्करी के संकेत मिले हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बरामद चरस को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि महिला किसी बड़े नशा तस्करी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ी हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। SIU टीम द्वारा लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
महज 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी सफलता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चंबा पुलिस नशे के खिलाफ पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाइयों को और तेज किया जाएगा, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।







