IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कोविड-19 की सहायता के लिए राज्य व जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केन्द्र स्थापित

एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से संबंधित जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर आपातकालीन परिचालन केन्द्र स्थापित किए हैं। राज्य सरकार पर आपातकालीन परिचालन केन्द्र का प्रभारी प्रवीन भारद्वाज को बनाया गया है, जिन्हें दूरभाष संख्या 0177-2929688 पर सम्पर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर निदेशक एवं विशेष सचिव आपदा प्रबन्धन डीसी राणा को कोविड-19 नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।
जिला बिलासपुर में चन्दन को जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है, जिन्हें दूरभाष संख्या 01978-224901 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बिलासपुर जिला में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय धीमान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला चम्बा में सुमित गुप्ता को जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केन्द्र का प्रभारी तैनात किया गया है, जिनको 01899-226951 पर सम्पर्क किया जा सकता है, जबकि अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
हमीरपुर जिला में विकास शर्मा जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केन्द्र के प्रभारी होंगे, जिनका दूरभाष संख्या 01972-221277 है। जिला राजस्व अधिकारी पवन कुमार शर्मा को जिला का नोडल अधिकारी बनाया गया है। कांगड़ा जिला में रोबिन जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केन्द्र के प्रभारी बनाए गए हैं, जिन्हें दूरभाष संख्या 01892-229050 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिला के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एमआर भारद्वाज होंगे। किन्नौर जिला में नरेन्द्र को प्रभारी बनाया गया है, जिनका दूरभाष 01786-223151 है। यहां उपायुक्त के सहायक आयुक्त एमके शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कुल्लू जिला में राकेश प्रभारी बनाए गए हैं, जिनको दूरभाष संख्या 01902-225630 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एसके पराशर नोडल अधिकारी तैनात किये गए हैं।
लाहौल-स्पीति जिला में नितिन को प्रभारी बनाया गया है, जिनका दूरभाष 01900-202509 है। यहां एसडीएम अमर नेगी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मण्डी जिला में विकास को जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है, जिनका दूरभाष 01905-226201 है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मान्टा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। शिमला जिला में नेहा जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है, जिनको दूरभाष संख्या 0177-2800880 पर सम्पर्क किया जा सकता है। एडीएम संदीप नेगी जिला के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
सिरमौर जिला में अरविन्द को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनका दूरभाष 01702-226401 है। यहां जिला राजस्व अधिकारी राज कुमार नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। सोलन जिला में गौरव शर्मा केन्द्र के प्रभारी होंगे, जिनका दूरभाष 01792-220882 है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार को सिरमौर जिला का नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। ऊना जिला में धीरज जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केन्द्र के प्रभारी होंगे, जिनको दूरभाष संख्या 01975-225045 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उपायुक्त की सहायक आयुक्त रेखा कुमारी को जिला का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

टांडा में भर्ती पॉजिटिव व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट भी आई नेगेटिव, एक पॉजिटिव शेष

Sat Mar 28 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू के दृष्टिगत प्रदेश में स्थिति का जायजा लेने के लिए आज यहां से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से बातचीत की। […]

You May Like

Breaking News