एप्पल न्यूज़, चम्बा
सोमवार सुबह करीब 7 बजे अचानक चम्बा की धरती हिलने लगी। जानकारी के अनुसार यहां एक बार फिर भूकंप आया और इस बार तीव्रता 3.1 आंकी गई।
मौसम केंद्र शिमला के अनुसार भूकम्प का केंद्र चम्बा में मात्र 5 किलोमीटर की गहराई में बताया गया है।
चम्बा में ये पहला अमल नहीं बल्कि बीते 15 दिनों में अब तक 15-20 बार भूकम्प के झटके आ चुके है जिससे लोव सहमे हुए हैं।
भूकम्प के लगातार आने के पीछे क्या वजह है इस पर अभी कोई जानकारी देंव में सकहम नहीं है