IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

लाॅकडाउन के दौरान सहायता के लिए हेल्पलाइन इन नम्बरों का प्रयोग करेंः मुख्यमंत्री

एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोविड-19 के चलते लाॅकडाउन के दौरान उचित प्रबंधन और सूचनाओं का सुचारू रूप से निरन्तर बना रहे। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से कोविड-19 वैश्विक महामारी प्रबंधन के लिए एक राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0177-2626076, 0177-2626077, 0177-2622204, 0177-2629688, 0177-2629939 और टोल फ्री नंबर 1070 और 1077 की स्थापना की है।

उन्होंने कहा कि फोन नंबर 0177-2626076 और 0177-2626077 प्रतिदिन सुबह 8 बजे 10 बजे तक क्रियाशील हैं। इसके अलावा, फोन नंबर 0177-2622204, 0177-2629688, 0177-2629939 और टोल फ्री नंबर 1070 और 1077 क्रियाशील हैं।

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में रहने वाले हिमाचली लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0177-2626076 और 0177-2626077 स्थापित किए गए हैं। अन्य राज्यों में फंसे हुए लोगों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों और ऐसे लोगों की समस्याओं को अन्य राज्य सरकारों के साथ समन्वयन करके हल किया जा रहा है।

हेल्पलाइन नंबर 0177-2626076 और 0177-2626077 और टोल फ्री नंबर 1070 का उपयोग हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को आवश्यक दवाओं की आपूर्ती के लिए भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सहायता से किडनी की गंभीर बीमारी और कैंसर से पीड़ित व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 325 लोगों को दवाइयां प्रदान कर उनकी सहायता की गई है।

राज्य के सभी जिलों के आपदा नियंत्रण कक्षों में टोल फ्री नंबर 1077 स्थापित किया गया है।यह संख्या चैबीसों घंटे क्रियाशील है और किसी भी तरह की सहायता के लिए मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से काॅल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के किसी भी क्षेत्र में फंसे जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन, आश्रय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है।

हिमाचल प्रदेश के लोगों की मदद के लिए चंडीगढ़ में स्थापित हेल्पलाइन नम्बर 0172-5000103, 0172-5000104, 8146313167 और 9988898009 हैं। दिल्ली में स्थापित हेल्पलाइन नम्बर 011-23711964, 011-23716574 तथा 011-24105386 पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक और हेल्पलाइन नम्बर 011-23716124-25, 26 व 27 तथा 011-24105386-87 व 88 पर सायं 5 बजे से सुबह 10 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। जरूरत के अनुसार किराने, भोजन, आश्रय और दवाइयां प्रदान करके चंडीगढ़ और दिल्ली में फंसे लोगों की भी हरसंभव सहायता की जा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

दुःखद- हिमाचल में 2 पैरा मेडिकल स्टाफ़ कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 30, 3 को दी गई छुट्टी

Sat Apr 11 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलाशुक्रवार को दिन में जहां राहत की खबर आई थी कि 3 कोडीन पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं रात को दुखद खबर भी आ गई। खबर ये कि दो और पॉजिटिव आ गए हैं। ये दोनों पैरा मेडिकल स्टाफ है जो नालागढ़ के झाड़माजरी में कोरोना […]

You May Like

Breaking News