चमन शर्मा, आनी
आनी उपमंडल में गाँव की जनता अपने प्रति समाज देश के लिए चिंतित है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डॉक्टर,नर्स,सभी अधिकारी,कर्मचारी रातदिन कार्य कर रहे है। आनी अस्प्ताल में हर रोज खांसी,जुखाम,बुखार,शुगर,बी पी के मरीजों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी परिवारों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है आपसी दूरी का ध्यान रखने की आदत बनाई जा रही है। शनिवार को डॉ भागवत प्रकाश मेहता ने बताया कि आनी के सभी लोग सरकार व स्वास्थ्य विभाग के आदेशों का सही से पालन कर रहे है जिस कारण अभी तक आनी उपमंडल जागरूकता से बचा हुआ है। डॉ मेहता ने कहा कि गाँव मे किसी को कोई दिक़्गत या बाहरी राज्यो से आये लोग बीमार लोगो की जानकारी अवश्य दे। गाँव की आम जनता किसी भी समय स्वाथ्यविभाग से सम्पर्क कर सकती है। अधिकारी ने कहा कि कोरोना के बारे में अफवाह न फैलाये। स्वयं जागरूक बने दुसरो को भी जागरूक करें।