एप्पल न्यूज़, पांवटा साहिब (डॉ प्रखर गुप्ता)
पांवटा साहिब क्षेत्र के बद्रीपुर- जामनीवाला रोड़ पर जंबूखाला के समीप कुंभीवाला धर्मकोट गांव में एक सुरंग होने की खबर सामने आने के बाद जिला पुलिस ने इसकी तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने इस बारे में बताया कि यह सुरंग 9.5 फुट एक तरफ को ओर 6 फुट के करीब दूसरी तरफ को है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हो सकता है कि यह सुरंग बंगाला समुदाय के लोगों द्वारा सैल जानवर को फन्दी में फंसाने हेतु खोदी गई हो, क्यूंकि गांव वालों ने बंगाला समुदाय के कुछ लोगों को यहां आते-जाते देखा है।
एसपी सिरमौर ने कहा कि फिर भी मामले की पूरी जांच के लिये एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है। साथ ही एफएसएल के निदेशक को जांच अधिकारी डीएसपी पांवटा द्वारा मौके का वीडियो भी भेजा गया है। एफ एस एल की टीम को विजिट करने के लिए प्रार्थना की गई है उनका विचार लेकर आगामी कार्यवाही की जाएगी।