एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रमुख ने बताया कि दो और कोरोना पॉजिटिव केस आने से हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 35 हो गया है ओर इस समय 18 पॉजिटिव केस अस्पतालों में उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि पिछले कल चम्बा और कांगड़ा में दो केस पोसिटिव आये हैं वे दोनों पत्रकार है।
डीजीपी ने बताया कि वे दोनों जालंधर में पंजाब केसरी में कार्य करते हैं। उनमें एक सब एडिटर कांगड़ा के जवाली उपमंडल से व दूसरा चम्बा के भटियात से है जो पहले ही कॉर्नटाइन था। पुलिस प्रमुख ने बताया की वे दोनों सब्जी की गाड़ी में हिमाचल अपने घर आये हैं और इन दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि जो ड्राइवर इन्हें अपनी गाड़ी में लेकर आये उन्हें भी इनके साथ मुलजिम बनाया जाएगा। पुलिस प्रमुख सीता राम मरडी ने इस दौरान आवश्यक सेवाओं में लगे सभी ड्राइवर्ज को चेतावनी दी है की अगर वे अपने साथ किसी को गाड़ी में बिठाकर लाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, और FIR दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा जो जहां हैं वन्ही रहे।