IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

वही हुआ- शून्य से फिर गिनती शुरू- हे कोरोना

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

दिल्ली से जोगिंद्रनगर लौटे व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

एप्पल न्यूज़, मंडी

जिसका डर था वही हुआ। शून्य से शुरू हुआ सफर फिर से शुरू हो गया। हिमाचल के लोगों ने कवरन्टीन के नियमों का पालन करते 40 दिन बीत दिए। और अब वाहवाही लूटने को बेताब सरकार के खैरख्वाह अपनो को जल्द वापस लेकर फंस गए और अब फिर से उसी दौर में पहुंचने लगे हैं जहां से सफर शुरू किया था।

कोरोना महामारी को मात देने के बिलकुल करीब पहुंच चुके हिमाचल में सोमवार को एक नया मामला सामने आने से बढ़ा झटका लग गया है। मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. देवेंद्र ने इसकी पुष्टि की है। मरीज के यात्रा इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

\"\"

सूचना के अनुसार द्रूबल पंचायत का कोरोना संक्रमित व्यक्ति 29 अप्रैल को दिल्ली से लौटा था। प्रशासन ने पंचायत का तीन किलोमीटर का दायरा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। धारा 144 लागू कर दी गई है और क्षेत्र में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। सोमवार को जिले से 39 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिन्में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। एक सैंपल खराब हो गया। जबकि 37 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मंडी में कोरोना का यह पहला मामला है। इसके साथ ही हिमाचल में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 41 हो गई है। 34 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं और एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है।

अब सक्रिय मामलों की संख्या दो हो गई है। इनमें सिरमौर जिला का एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सोलन के काठा अस्पताल में भर्ती है। पांच मई को इसकी पहली सैंपलिंग होगी और 24 घंटे बाद दूसरा सैंपल जांच को जाएगा। प्रदेश के पांच जिले शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर और किन्नौर में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं है। जिला कांगड़ा, सोलन, हमीरपुर, चंबा और ऊना में सभी कोरोना पॉजिटिव निगेटिव हो गए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

सिरमौर में कर्फ्यू में ढील अब 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक - डीसी

Mon May 4 , 2020
एप्पल न्यूज़, सिरमौर (डॉ प्रखर गुप्ता) जिला सिरमौर में आगामी आदेशों तक कर्फ्यू के दौरान ढील प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे की जगह अब प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दी गई है। कर्फ्यू में छूट के समय में बदलाव करने का निर्णय स्थानीय लोगो […]

You May Like

Breaking News