एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर एचपीएस द्वारा निगम की सामाजिक दायितव नीति के तहत निरमंड स्थित आई0 टी0 आई0 संस्थान, जिला कुल्लू में एक दिवसीय आहार विहार संबंधी निःशुल्क आर्युवेदिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन, किया गया।
इस विशेष आहार विहार संबंधी शिविर का शुभारंभ मनोज कुमार, परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस एवं उनकी धर्म पत्नी अनामिका कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह के शिविरों के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को उनके वयस्त दिनचर्या में उपयोग में लाए जा रहे आधुनिक खनपान एवं रहन सहन में सुधार लाकर अपने आपको को किस तरह स्वस्थ रखा जाए।
रामपुर एचपीएस द्वारा भारतीय धरोहर के माध्यम से आयोजित इस शिविर में डॉ0 परिक्षित ने लोगो को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में 80 प्रतिशत लोग स्वस्थ रहते थे व 20 प्रतिशत लोग बीमार रहते थे किन्तु वर्तमान में इसके विपरीत केवल 20 प्रतिशत लोग स्वस्थ हैं और 80 प्रतिशत लोग बीमार पाए जा रहे हैं।
आगे उनके द्वारा स्वस्थ जीवन यापन के लिए आधुनिक खानपान एवं रहन सहन को छोडकर हमारे पूवर्जों के द्वरा अपनाए गए दिनचर्या को अपनाकर अपने आप को स्वस्थ रखने हेतु विशेष बल दिया गया।
इस शिविर में कुल 100 नें भाग लिया। रामपुर एचपीएस द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के आस पास के गांवों, विद्यालयों, कॉलजों एवं संस्थानों में अभी तक इस प्रकार के कुल 40 जागरूकता श्विरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 3112 महिलाओं तथा 3234 पुरूषों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कौशल्या नेगी, वरि0 प्रबंधक, सीएसआर विभाग, अमित कुमार, अभियन्ता, सीएसआर विभाग, कपिल, समन्वयक, भारतीय धरोहर फाउ सहित नवीन कुमार, आई0टी0आई0 संस्थान, निरमंड के समूह प्रशिक्षक उपस्थित रहे।