एप्पल न्यूज़, शिमला
हैरिटेज कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक हादसा हुआ है। टूटू के निकट ट्रेन के नीचे एक व्यक्ति आ गया। इसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने टूटू में ही ट्रेन को रोका । हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्चम के लिए आईजीएमसी पहुंचाया।
सूचना मिलने के बाद बालूगंज थाना पुलिस और रेलवे पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई व व्यक्ति को आईजीएमसी पहुंचाया। पुलिस ने नाराज लोगों को भी शांत करवाया है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेन को रोक दिया, इस कारण ट्रेन में सफर कर रहे पर्यटकों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
हादसा कैसे हुआ इस बारे में जांच की जा रही है।