IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

लघु उद्योग भारती ने किया आर्थिक पैकेज का स्वागत

एप्पल न्यूज़, बददी
एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आर्थिक पैकेज के ऐलान का लघु उद्योग भारती ने स्वागत किया है। वित्त मंत्री सीता निर्मलारमन द्वारा 3 लाख करोड़ रुपए एमएसएमई सेक्टर को वितरित किए गए जो आने वाले समय में सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी।

\"\"

बैठक की जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कंसल ने बताया कि संकट कि इस घड़ी में सरकार द्वारा किए गए आर्थिक पैकेज से जहां कोविड-19 से बंद पड़े उद्योगों को राहत मिलेगी, वहीं आने वाले समय में प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया का सपना भी पूरा होगा। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती निरंतर उद्योगों की मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाते रहे है, जिसके परिणाम आना सुरु हो गए है, जिसके लिए लघु उद्योग भारती मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर का आभार प्रकट किया है।

कंसल ने कहा कि राहत पैकेेज से प्रदेश में लगे फूड प्रोसेसिंग यूनिट, हर्बल उद्योग, एग्रो उद्योग, कुटीर उद्योग, बुनकर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच से लगभग डूबने की कगार पर आ पहुंचे लघु, सूक्ष्म एवं माध्यम उद्योगों को राहत पैकेज संजीवनी लेकर आया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश के कई लघु उद्योग लगभग बंद होने की कगार पर आ खड़े हुए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने सभी उद्योगों को राहत पैकेज देने की घोषणा करके एक नया जीवन दिया है।

इस मौके पर लघु उद्योग भारती महासचिव विकाश सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरिंदर जैन, एनपी कौशिक, फार्मा प्रमुख चिरंजीव ठाकुर, सह सचिव अनिल मलिक तथा लघु उद्योग भारती के हर इकाई के अध्यक्ष मौजूद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

अग्निहोत्री का राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन झूठ का पुलिंदा,ओच्छी राजनीति करने पर उतारू कांग्रेसी नेता- भाजपा

Thu May 14 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर तथा पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस के नेता मुकेश अग्निहोत्री द्वारा प्रदेश के राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन को हास्यस्पद एवं झूठ का पुलिंदा करार दिया है। एक प्रेस वक्तव्य में बिक्रम सिंह, गोविन्द […]

You May Like

Breaking News