एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में समितियों की बैठकें आरम्भ हो गई हैं। देश व दुनिया में व्याप्त कोरोना महामारी के दौरान समितियों की यह पहली बैठकें थी। वर्ष 2020-2021 के लिए हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दिनांक 11 मई को समितियों का गठन कर दिया था।
विधान सभा सचिवालय में लोक लेखा, लोक उपक्रम तथा प्राक्कलन समितियों की बैठकें आयोजित की गई। बैठक उपरान्त समितियों के सभी सदस्यों ने विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के साथ शिष्टाचार भेंट की तथा कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
इस अवसर पर परमार ने सभी माननीय सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया तथा सभी से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी बारे लोगों को जागरूक करवाने का आग्रह किया।
बैठक के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया तथा सभी माननीय सदस्य एक -एक सीट छोड़कर बैठक में मौजूद रहे। बैठक के लिए समिति कक्षों को पूरी तरह से सैनेटाईज किया गया था।
लोक लेखा समिति की बैठकें माननीय सभापाति आशा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें हर्षवर्धन चौहान, कर्नल इन्द्र सिंह, बिक्रम सिंह जरियाल, बलवीर सिंह, अनिरूद्व सिंह, अर्जुन सिंह, रविन्द्र सिंह, राकेश जम्वाल, सुभाष ठाकुर तथा होशियार सिंह माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
लोक उपक्रम समिति की बैठकें सभापति राकेश पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें राम लाल ठाकुर, पवन नैय्यर, राजेश ठाकुर, सतपाल रायजादा, विक्रमादित्य सिंह तथा विशाल नैहरिया माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
जबकि प्राक्कलन समिति की बैठकें माननीय सभापति रमेश ध्वाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें जगत सिंह नेगी, विनोद कुमार, नरेन्द्र ठाकुर, जिया लाल, अरूण कुमार तथा मुलख राज माननीय सदस्यों ने भाग लिया ।