IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

‘ट्रांसफर’ के लिए नहीं बना हूँ “मुख्यमंत्री”- जरूरत पर ही होंगे प्रशासनिक तबादले, सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं सत्ता में- सुक्खू

28 से 30 दिसंबर या 15 जनवरी के बाद होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

दिल्ली में हाई कमान से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर होगी चर्चा, प्रधानमंत्री से भी मुलाकात का मांगा गया समय

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बड़े प्रशासनिक फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि फिलहाल कोई भी प्रशासनिक फेरबदल नही होगा। बुधवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

दिल्ली में सीएम कांग्रेस आला नेताओ से मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे जबकि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में भी सीएम सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओर सभी विधायक इसमें शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व शिमला में मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा कि दिल्ली में पीएम से मिलने का टाइम मांगा गया है। उनसे शिष्टाचार भेंट करनी है।

इसके अलावा कांग्रेस के नेताओ से मिलना है और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होनी है. तबादलो को लेकर सुक्खू ने कहा कि वे सता के लिए नही व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए है।

उन्होंने कहा कि अभी डीसी एसपी के तबादलो पर कोई विचार नही है और सभी डीसी एसपी को काम करने को कहा है। विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 28, से 30 दिसम्बर के बीच सेशन कराने की बात चली है, यदि नहीं हो पाया तो 15 जनवरी के बाद यह सत्र करवाया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

विक्रमादित्य सिंह बोले- हम कानूनी प्रक्रिया से नहीं भागे, गैर जमानती वारंट जारी करने का सवाल ही नहीं- पारिवारिक मामला, मिडिएशन से सुलझाएंगे

Wed Dec 14 , 2022
अदालत की वेब साइट पर जानकारी अपलोड करने में कर्मचारियों द्वारा चूक हुई या जानबूझकर छवि धूमिल करने के इरादे से किया गया, होगी जांच एप्पल न्यूज़, शिमला/उदयपुर गैर जमानती वारंट जारी करने के संबंध में न्यायालय द्वारा कोई आदेश पारित नहीं किया गया था। बल्कि हमने नोटिसों को स्वीकार […]

You May Like

Breaking News