IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

बीजेपी सरकार को अब खतरा कांग्रेस से नहीं अपनों के विरोध व विद्रोह से है : राणा

1

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि अब अपनी ही बीजेपी सरकार की कारगुजारी से प्रदेश के अनेक विधायक व मंत्रियों के असंतुष्ट व रुष्ट होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है। कारण यह बताया जा रहा है कि सरकार पर सवार अफसरशाही की सलाह और साजिशों के कारण सत्ता संस्थान कमजोर, लाचार व बेबस होने लगा है? चर्चा यह है कि न विधायकों की बात सुनी जा रही है, न मंत्रियों की सलाह ली जा रही है, जिस कारण से प्रदेश के तमाम विकास कार्य ठप्प हो चुके हैं और इसी बड़े कारण से विधायकों और मंत्रियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का आक्रोश खौफजदा करने लगा है।

\"\"

राणा ने कहा कि बीजेपी सरकार के कुछ विधायक व मंत्री बता रहे हैं कि इससे तो वीरभद्र की सरकार लाख दर्जे अच्छी थी, कम से कम जनता के विकास कार्य तो नहीं रुकते थे। राणा ने बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि कांग्रेस कतई नहीं चाहती है कि प्रचंड बहुमत से जीती बीजेपी सरकार अस्थिर हो, लेकिन अब अपने बीजेपी के ही विधायक और मंत्री अपनी ही सरकार की स्थिरता नहीं देखना चाह रहे हैं तो कांग्रेस क्या करे? जनता व अपने कुनबे के आक्रोश के चलते अब यह सरकार कभी भी गिर सकती है, इसकी आशंका दिन प्रतिदिन बलबती होती जा रही है। 2012 से 2017 तक वीरभद्र कार्यकाल में बीजेपी विपक्ष बात-बात पर वॉकआउट करता था। छल और षड्यंत्रों का सहारा लेकर जो बीजेपी के दिग्गज नेता रोज अनर्गल प्रलाप करते थे, कि सरकार अब गिरी की अब गिरी! अब अपनी ही बीजेपी सरकार उन दिग्गजों के रडार पर है, जिस कारण से अपनी ही सरकार के लिए अस्थिरता का माहौल बनाने के षड्यंत्र जारी हैं।

राणा बोले कि बात-बात पर वीरभद्र राज में आंदोलन खड़ा करना जिस बीजेपी की फितरत रही है, क्या वह बीजेपी बताएगी कि अगर कांग्रेस राज में किसी मुख्यमंत्री ने हिमाचल को क्वारंटाइन डेस्टिनेशन बनाने की बात की होती तो स्थिति क्या होती? लेकिन सत्ता की मनमानियों के कारण अब असंतुष्ट व रुष्ट बीजेपी ने अपनी ही सरकार को रडार पर लिया है।

यह दीगर है कि अब निरंकुश सत्ता के आगे बहरहाल उनकी भी बोलती बंद है। एक के बाद एक भ्रष्टाचार के खुलासे हो रहे हैं और इस बीजेपी के भ्रष्टाचार ने अब कोरोना काल को भी नहीं बख्शा है, लेकिन सत्ता सुविधाओं के नाम पर बिके हुए लोग और केंद्र की बैसाखियों पर टिके हुए लोग अब कब तक अपनों के विरोध व विद्रोह से बच पांएगे, यह अब भविष्य ही तय करेगा? राणा ने कहा कि 27 मई के बाद बीजेपी के ग्रह गोचर भारी साबित हो या न हों लेकिन यह तय है कि अब सरकार पर अपनों का विरोध व विद्रोह भारी साबित होगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की घोषणा

Tue May 26 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल व प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा से विस्तृत चर्चा के उपरांत भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा रश्मि धर सूद ने मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश पदाधिकारियों में पांच […]

You May Like

Breaking News