एप्पल न्यूज़, सिरमौर( डॉ प्रखर गुप्ता )
पांवटा साहिब के धौलाकुआँ स्थित वैली आयरन स्टील कंपनी में 2 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी फैक्ट्री खुलने पर ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन ।
ज्ञात हो विगत 2 दिनों में धौलाकुआं स्थित वैली आईरन इंडस्ट्री में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है! ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री को बंद करना चाहिए जिससे कि और लोग संक्रमित ना हो ! उनका यह भी कहना है की फैक्ट्री में आने वाले सभी ब्यक्तियो की जांच होनी चाहिए तथा इलाके को भी सैनिटाइज किया जाना चाहिए !
वही पंचायत प्रधान किरण बाला ने भी लोगों का समर्थन किया और प्रशासन से फैक्ट्री को बंद करने का आह्वान किया ! उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको संस्थागत क्वारंटाइन किया जाए !
वही मौके पर माजरा पुलिस भी पहुंच गयी है और उन्होंने भी जनता को समझाते हुए कहा है कि उपायुक्त सिरमौर ने लेबर कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है तथा शीघ्र ही पुलिस के जवान वहां पर खड़े कर देंगे जिससे कि कोई भी व्यक्ति वहां से आ-जा ना सके ! परंतु ग्रामीणों में फिर भी रोष है कि जब तक वह फैक्ट्री बंद नहीं होगी वह ऐसे ही धरने पर खड़े रहेंगे !
वही मौके पर मौजूद माजरा पुलिस का कहना है कि फैक्टरी बंद करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है और उन्होंने ग्रामीणों को भी कहा कि वह इस बाबत प्रशासन को लिखित रूप से सूचित करें और अपनी मांग प्रशासन तक रखें परंतु ऐसा धरना प्रदर्शन करना उचित नहीं है !