IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

धौलाकुआं इस्पात उद्योग में 2 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, फैक्ट्री को बंद करो

5

एप्पल न्यूज़, सिरमौर( डॉ प्रखर गुप्ता )

पांवटा साहिब के धौलाकुआँ स्थित वैली आयरन स्टील कंपनी में 2 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी फैक्ट्री खुलने पर ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन ।

\"\"

ज्ञात हो विगत 2 दिनों में धौलाकुआं स्थित वैली आईरन इंडस्ट्री में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है! ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री को बंद करना चाहिए जिससे कि और लोग संक्रमित ना हो ! उनका यह भी कहना है की फैक्ट्री में आने वाले सभी ब्यक्तियो की जांच होनी चाहिए तथा इलाके को भी सैनिटाइज किया जाना चाहिए !

वही पंचायत प्रधान किरण बाला ने भी लोगों का समर्थन किया और प्रशासन से फैक्ट्री को बंद करने का आह्वान किया ! उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको संस्थागत क्वारंटाइन किया जाए !
वही मौके पर माजरा पुलिस भी पहुंच गयी है और उन्होंने भी जनता को समझाते हुए कहा है कि उपायुक्त सिरमौर ने लेबर कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है तथा शीघ्र ही पुलिस के जवान वहां पर खड़े कर देंगे जिससे कि कोई भी व्यक्ति वहां से आ-जा ना सके ! परंतु ग्रामीणों में फिर भी रोष है कि जब तक वह फैक्ट्री बंद नहीं होगी वह ऐसे ही धरने पर खड़े रहेंगे !

वही मौके पर मौजूद माजरा पुलिस का कहना है कि फैक्टरी बंद करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है और उन्होंने ग्रामीणों को भी कहा कि वह इस बाबत प्रशासन को लिखित रूप से सूचित करें और अपनी मांग प्रशासन तक रखें परंतु ऐसा धरना प्रदर्शन करना उचित नहीं है !

Share from A4appleNews:

Next Post

आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के कार्यान्वयन को लेकर हिमाचल के हर जिले में मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक के निर्देश दिए

Sun Jun 14 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सभी जिलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किएगए प्रबन्धों और आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के लिए जिला योजनाओं की समीक्षा के मद्देनजर प्रत्येक जिला में समीक्षा बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिएहैं। इन बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, […]

You May Like