IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

टुटू स्कूल की एनएसएस इकाई ने छेड़ा नशामुक्त भारत अभियान

एप्पल न्यूज़, शिमला

रा.व.मा.पा. टुटू की एन.एस.एस. इकाई ने अंतर्राष्टीय मादक द्रव्य निषेद्व दिवस से पूर्व शुरू किया नशा मुक्त भारत अभियान। प्रधानाचार्य कविता वर्मा ने सभी बच्चों व अध्यापकों को नशा मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए आगे आने का आवाहन किया और कहा आज हमारी युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जा रही है जिसके लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास करने की आवश्यकता है। जिसमें विद्यालय स्तर पर किये जाने वाले सार्थक प्रयासों की अहम भूमिका हो सकती है। इस अवसर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी मनोहर ठाकुर व चेतना कश्यप ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस जन जागरण अभियान के तहत वीरवार को भारती फांउडेशन के सहयोग से पर मादक द्रव्य निषेद्व विषय पर आधारित चित्रकला व नारा-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल बंद हैं ऐसे में बच्चों ने घर बैठे ही आकर्षक चित्र बनाकर व प्रेरणादायक नारे लिखकर उसे ऑनलाईन भेजते है। और पेंटिग के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं। इस प्रतियोगिता में हर्ष ठाकुर, आयुष, आशा, अंजली, आरती, तमन्ना, स्वाती, डिम्पल, करूणा, रिधिमा, सिमरन, रूचिका और दीक्षा ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रवक्ता गुरमीत कौर, मनोरमा शर्मा, जितेन्द्र, पवन भंडारी, रितु, कुसुम, किरण गर्ग, अजय, पंकज, सुभाष और सागर ने बच्चों से आवाहन किया कि आज हमारी युवा पीढ़ी सबसे अधिक नशे की शिकार हो रही है, जो चिंता का विषय है। नशा करने वाले व्यक्ति की रोग प्रतिकारक शक्ति कम हो जाती है और उसे तरह तरह की बीमारियां घेर लेती है तथा एैसा व्यक्ति कई प्रकार के अपराधों में संलिप्त हो जाता है और समय से पहले ही मौत के मुंह में चला जाता है।

\"\"
Share from A4appleNews:

Next Post

लेफ्ट आउट समेत सभी पीटीए शिक्षक नियमित, सरकार का बड़ा फैसला

Thu Jun 25 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल सरकार ने पीटीए शिक्षकों को नियमित करने बड़ा फैसला लिया है। वीरवार को कैबिनेट में लेफ्ट आउट सहित सभी 6800 पीटीए शिक्षकों को नियमित करने का फैसला लिया है।

You May Like