एप्पल न्यूज़, झाकड़ी
एसजेवीएन के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक नंद लाल शर्मा की भावनात्मक सोच “मेरी सामाजिक जिम्मेदारी” से शुरू की गई सौहार्द-योजना जिसका उद्देश्य निगम में कार्यरत अधिकारियों से प्राप्त उपहारों को निगम के कामगारों के मध्य वितरित करना है ।
इसी कड़ी को बरकरार रखते हुए एनजेएचपीएस के परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी एवं महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी द्वारा शनिवार को संस्थागत क्वांरनटाईन सेन्टर में कार्य कर रही टीम को उपहार प्रदान कर सम्मानित करके इस सौहार्द-योजना की शुरूआत की ।
परियोजना प्रमुख द्वारा कोरोनटाईन सेन्टर में सामाजिक-कार्य कर रही टीम की सराहना की और आग्रह किया कि भविष्य में हम सभी को सामाजिक दायित्व के लिए तैयार रहना चाहिए । इस कार्यक्रम का संचालन राजीव सिहं राणा, वरि0 प्रबन्धक(सीएसआर) द्वारा किया गया ।