IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

शिमला में कोरोना विस्फोट- ज्यूरी में ITBP की 43वीं बटालियन के 18 जवान पॉजिटिव

1

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

शिमला जिला में सोमवार को कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। जिला में दोपहर तक 20 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। ज्यूरी स्थित आईटीबीपी की 43वीं बटालियन के 18 जवान एक साथ पॉजिटीव आए हैं। सभी को एसजेवीएन के ज्यूरी स्थित परिसर में संस्थागत क्वारटाईन में रखा गया था। जो क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की बात हैं। वहीं 2 मामले रोहड़ू में सामने आए हैं।

\"\"

पॉजिटीव केस आने की सूचना मिलते ही एसडीएम सुरेंद्र मोहन, एसडीपीओ रामपुर और बीएमओ रामपुर मौके पर पहुंचे।
सूचना के मुताबिक 40 सैंपल रविवार को लिए गए थे। जिन में से 18 जवान पॉजिटिव आए हैं जबकि 22 की रिपोर्ट नेेगेटिव आई है। इनमें से 12 जवानों को सराहन स्थित आईटीबीपी की शालाबाग बटालियन और दस को स्कूल भवन ज्यूरी में शिफ्ट किया गया।

18 पॉजिटिव केस आने के बाद उनके उपचार के लिए ज्यूरी में ही कोविड केंद्र बनाया जा रहा है।

इन मामलों के साथ ही रामपुर बुशहर क्षेत्र में कुल पॉजिटीव मामलों की संख्या 32 हो चुकी है जिनमे से 14 का उपचार कोविड केंद्र मशोबरा में चल रहा है।

एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि सभी
जवानों को शिफ्ट कर दिया है। उन्होंंने लोगों से सयम बरतने की अपील की है और बताया कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं।

Share from A4appleNews:

Next Post

बस ऑपरेटरों से हारी सरकार, आम आदमी पर पड़ा बोझ, हिमाचल में बस किराया 25% बढ़ाया

Mon Jul 20 , 2020
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश मंत्रिमंडल की यहां आयोजित बैठक में राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा-108 के अंतर्गत उन 38 एम्बुलेंस को बदलने की स्वीकृति प्रदान की गई, जो अब पुरानी हो चुकी हैं। यह निर्णय प्रदेश में स्वास्थ्य प्रणाली में 108 एम्बुलेंस की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान […]

You May Like

Breaking News