एप्पल न्यूज़, बागीपुल
स्वच्छ गांव हरा गांव सुखी पड़ी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करे श्रृंगार आईए हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाऐं और अपने गांव को स्वच्छ गांव और हरा गांव बनाएं कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान गत दिनों जोरों शोरों से चल रहा है।
इसी कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ गांव हरा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी विकास खंडों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत विकास खंड निरमंड के युवा मंडल सगोफा एवम् स्वामी विवेकानंद युवा मंडल बसवारी के संयुक्त तत्वावधान में वन मंडल लूहरी अन्नी की ठारला बीट में वन विभाग के साथ मिलकर देवदार प्रजाति के 150 पौधे का पौधा रोपण किया गया।
सगोफा के स्थित खाली पड़ी वन भूमि में वन विभाग के साथ देवदार के पौधों का पौधा रोपण किया गया। जिसमें वन रक्षक प्रणव कुमार ने देवदार के वृक्ष को लगाकर वृक्षारोपण करके स्वच्छ गांव हरा गांव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वन रक्षक प्रणव कुमार ने ग्राम वासियों से आग्रह किया कि गांव के सभी ग्रामवासी स्वच्छ गांव हरा गांव कार्यक्रम के तहत एक व्यक्ति कम से कम पांच पांच पौधे लगाकर सुखी पड़ी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करे श्रृंगार , धरती मां का वृक्ष लगाकर श्रृंगार किया जा सकता है।इसे हमारा वातावरण स्वच्छ एवं शुद्ध रहेगा और तभी स्वच्छ गांव और हरा गांव का निर्मण हो सकता है।वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी मदन सांवरिया ने नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के स्वच्छ गांव हरा गांव कार्यक्रम के तहत कुल्लू जिले में 25000 वृक्षारोपण का लक्ष्य कार्य को सफल बनाने के लिए विकास खंड निरमंड के समस्त युवा मंडल एवम् महिला मंडल व अन्य सामाजिक संस्थाओं से वृक्षारोपण करने की अपील की। इस अवसर पर युवा मंडल सगोफा के उप प्रधान सचिन ठाकुर ,सदस्य प्रीतम सिंह ठाकुर,मुकेश कुमार, बुद्धि सिंह , राकेश,टीकम ठाकुर,संजू ठाकुर,हरीश ठाकुर,धर्मेन्द्र,बॉबी ,अक्षय ठाकुर,खूब राम, नरेंद्र ठाकुर,ईश्वर दास ,प्रदीप कुमार,अशोक ठाकुर,मनीष कुमार, बिंटि ठाकुर,रंजू ठाकुर, मौजूद रहे।