IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

किन्नौर के पानवी संपर्क मार्ग पर वांगतू के समीप NH-5 पर कार मोटरसाइकिल में टक्कर, 6 घायल

एप्पल न्यूज़, संदीप शर्मा भावानगर किन्नौर

किन्नौर के पानवी संपर्क मार्ग वांगतू के समीप NH5 पर एक अल्टो कार न0 HP 26 2896 व मोटर साईकिल न0 MH 0 6 CB 2001 आपस मे टक्कर हो गई थी जिसके कारण कार मे वैठे लोगों को व मोटर साईकिल चालक को हल्की चोटें आई इस हादसे मे 5 लोग कार मे सवार थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी भावानगर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर खानेरी (रामपुर)के लिए रेफर किया गया।

पुलिस थाना भावानगर मे मामला दर्ज कर अगामी छानबीन की जा रही है l घायलों के नाम इस प्रकार से हे (1) ज्ञान देवी पत्नी अवतार सिंह गांव शिगरचा रुपी तहसील निचार व उम्र 35 साल ,(2) अनुराधा पत्नी टिकम सिंह गांव काचरंग तहसील निचार व उम्र 45 साल,(3) यूम डोलमा पत्नी महवीर सिंह गांव काचरंग तहसील निचार व उम 50 साल (4)सनम डोलमा पत्नी देवी नन्द गांव काचरंग तहसील निचार व उम्र 63 साल (5) जितेन्द्रसिंह गांव हुरवा रुपी तहसील निचार उपरोक्त कार को जितेन्द्र चला रहा था व बाईक पर सवार 1 व्यक्ति जिनका नाम इस प्रकार से हैं (1) जुबेर नुर पुत्र नुर मजीद साईद H No 70 नजद चीराग मस्जिद मानवीय मोहोल्ला जिला रामगढ उम 43 साल जिने उपचार के लिए सीएचसी भावानगर लाया गया और बाद में सभी लोगों को खनेरी हॉस्पिटल रामपुर रेफर किया गया

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल कैबिनेट-27 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, 9वी से 12वी की कक्षाएं 3-3 दिन चलेंगी

Fri Sep 24 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 27 सितंबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। सकजल सिर्फ 9वी से 12वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे। सप्ताह के पहले 3 दिन सोमवार से बुधवार तक 10वीं और 12वीं […]

You May Like

Breaking News