एप्पल न्यूज़, मंडी
हिमाचल में बरसात की बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया हैैै। शुक्रवार सुबह मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर पहाडी दरकने से दो गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं है। गाड़ियों पर चट्टानें गिरने से इनमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली पर हणोगी माता मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह पहाड़ी से अचानक चट्टानें गिरने से मंदिर में दर्शन करने रुके दो वाहन चालकों की दर्दनाक मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी रैफर कर दिया गया है और दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना है कि हादसे के समय ट्रक व जीप चालक सब्जी की लेकर कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अचानक यह हादसा पेश आ गया। मलबे व चट़्टानों से मंदिर परिसर को भी नुकसान पहुंंचा है।