IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

शिमला के समीप साधुपुल में गहरे नाले में गिरी कार, 4 युवकों की मौके पर मौत

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

राजधानी शिमला में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार युवकों की मौत हो गई। छोटा शिमला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट के गांव गया में कार गहरे नाले में गिरी और इसमें सवार चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

\"\"


गुरुवार देर रात हुए इस हादसे का पता स्थानीय लोगों को शुक्रवार की सुबह लगा। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और चारों मृतकों को खाई से निकाला। इनमें तीन सोलन और एक किन्नौर का रहने वाला था।
मृतकों की पहचान अमन नेगी (32) पुत्र विजय नेगी निवासी स्प्रून जिला सोलन, तेजिन्द्र सिंह नेगी (28) पुत्र शेर सिंह निवासी  भावानगर जिला किन्नौर, साहिल कंवर (28) पुत्र प्रेम सिंह कंवर निवासी धर्मपुर जिला सोलन और विप्लव ठाकुर (33) पुत्र बृजेश ठाकुर निवासी स्प्रून जिला सोलन के रूप में हुई है। 
जानकारी अनुसार ये चारों साधुपुल के पास एक रिजॉर्ट में ठहरने के लिए आ रहे थे। रिजॉर्ट के मालिक से इनकी आखिरी बार बात रात 11:30 बजे हुई थी। इसके बाद मालिक का इनसे संपर्क नहीं हुआ था। 
जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि दुर्घटना में चार युवकों की मृत्यु हुई है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि कार (एचपी-24डी-1987) पिछली रात को कण्डाघाट से वाया साधुपुल से कनेची की तरफ जा रही थी कि रात करीब 11:30 बजे गांव गया में सड़क से फिसलकर 200 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। सुबह गांव के बच्चों ने कार को देखकर गांववालों को सूचित किया।
चावला ने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में 12 रूटों पर 20 सितम्बर से शुरू होगी HRTC से रात्रि बस सेवा आरम्भ- बिक्रम सिंह

Sat Sep 19 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलापरिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने यहां बताया कि प्रदेश सरकार ने 12 रूटों पर 20 सितम्बर, 2020 से रात्रि बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6ः45 बजे और शिमला से रात्रि 9 बजे चलेगी। पालमपुर-भरमौर-कुगति […]

You May Like

Breaking News