IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल में 12 रूटों पर 20 सितम्बर से शुरू होगी HRTC से रात्रि बस सेवा आरम्भ- बिक्रम सिंह

एप्पल न्यूज़, शिमला
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने यहां बताया कि प्रदेश सरकार ने 12 रूटों पर 20 सितम्बर, 2020 से रात्रि बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6ः45 बजे और शिमला से रात्रि 9 बजे चलेगी।

\"\"

पालमपुर-भरमौर-कुगति वाया टांडा कांगड़ा रूट पर बस पालमपुर से दोपहर बाद 3ः40 बजे चलेगी और कुगति से सायं 4ः45 बजे चलेगी। नयाग्राम-होली-चंबा-फटाहार वाया जोत-चैवाड़ी रूट पर बस नयाग्राम से सायं 3ः15 बजे चलेगी और फटाहार से सायं 4 बजे चलेगी।

उन्होंने बताया कि बद्दी-जोगिन्द्रनगर वाया स्वारघाट बिलासपुर रूट पर बद्दी से बस सायं 9ः30 बजे चलेगी और जोगिन्द्रनगर से सायं 6ः30 बजे चलेगी।
बद्दी से चंबा वाया नालागढ़-स्वारघाट-भाखड़ा-ऊना-मुबारकपुर-भरवाईं-चिंतपुर्णी-टैरेस-जसूर-नूरपुर-बनिखेत  रूट पर बद्दी से बस रात्रि 9 बजे और चंबा से भी रात्रि 9 बजे चलेगी। त्रिलोकनाथ-धर्मशाला वाया केलांग-मनाली-मंडी-जोगिंद्रनगर-कांगड़ा  रूट पर बस त्रिलोकनाथ से प्रातः 7ः15 बजे और धर्मशाला से सायं 6 बजे चलेगी। जाहलमा-रिकांगपिओ वाया मनाली-मंडी-सुंदरनगर-करसोग-रामपुर रूट पर बस जाहलमा प्रातः 4ः30 बजे चलेगी और रिकांगपिओ से सायं 5 बजे चलेगी।

रिकांगपिओ-शिमला-हमीरपुर रूट पर बस सायं 4ः30 बजे रिकांगपिओ से चलेगी और हमीरपुर से दोपहर बाद 12ः30 बजे चलेगी। झाकड़ी-हमीरपुर रूट पर बस झाकड़ी से प्रातः 5ः25 बजे चलेगी और हमीरपुर से सायं 5ः10 बजे चलेगी। रामपुर-चिंतपुर्णी रूट पर बस रामपुर से दोपहर बाद 3ः45 बजे चलेगी और चिंतपुर्णी से भी 3ः45 बजे चलेगी।

शिमला-जसूर वाया बिलासपुर-हमीरपुर-ज्वालाजी-देहरा-टैरेस रूट पर बस सायं 7ः20 बजे शिमला से चलेगी और जसूर से सायं 5ः40 बजे चलेगी। केलाॅग से शिमला रूट पर केलाॅग से बस दोपहर 12ः30 बजे और शिमला से सायं 7 बजे चलेगी।
बिक्रम सिंह ने बताया कि इन सभी बसों की बुकिंग आॅनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध है।  

Share from A4appleNews:

Next Post

सीएम अक्तूबर के पहले सप्ताह में ऊना को देंगे 40 नई योजनाओं की सौगातः सत्ती

Sat Sep 19 , 2020
 22 लाख से लालसिंगी क्षेत्र को मिलेगा पानी, सतपाल सत्ती ने किया भूमि पूजन एप्पल न्यूज़, ऊना छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने लालसिंगी में 22 लाख रुपए से बनने वाले बोरवैल का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योजना का निर्माण कार्य पूरा होने […]

You May Like