शर्मा जी, एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
हिमाचल चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रामपुर बुशहर नगर परिषद के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। शनिवार को शिमला के बचत भवन में डीसी शिमला अमित कश्यप के निर्देशानुसार A.D.M .शिमला .law and order प्रभा राजीव के मार्गदर्शन में नियमानुसार पूरी प्रक्रिया पूर्ण की गई ।
आरक्षण की इस प्रक्रिया में नगर परिषद रामपुर बुशहर कर वार्डों का रोस्टर लॉटरी के माध्यम से किया गया जिसमें ठियोग नगर परिषद के पार्षदों ने लॉटरी के माध्यम से चयन किया। वही ठियोग की प्रक्रिया नगर परिषद रामपुर बुशहर के पार्षदों ने पूरी की।
रामपुर बुशहर में कुल 9 वार्ड बनाए गए हैं जिनमें से वार्ड नंबर एक और 2 अनुसूचित जाति के लिए वार्ड 3 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड 4 महिला ओपन, वार्ड 5 सामान्य वर्ग, वार्ड 6 महिला सामान्य, वर्ड 7 और 8 सामान्य वर्ग और वार्ड नम्बर 9 अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
रामपुर बुशहर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी हरि शर्मा और अध्यक्ष सुमन घाघटा ने बताया कि नगर परिषद चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है जो भी निर्देश सरकार और प्रशासन की ओर से आएंगे उनका पालन किया जाएगा।
इस मेले पर पार्षद उषा चौहान और करण शर्मा भी उपस्थि रहे ।