IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कभी 2 फ्लैट में चलता था BJP कार्यालय आज जेपी नड्डा ने रखी हिमाचल के 6 संगठनात्मक जिलों की आधारशिला

एप्पल न्यूज़, शिमला

भारतीय जनता पार्टी के 6 संगठनात्मक जिलों नूरपुर , कांगड़ा , देहरा , पालमपुर , सुन्दरनगर तथा कुल्लू के जिला कार्यालयों की आधारशिला भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा वर्चुअल माध्यम से रखी गई । प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय में हिमाचली संस्कृति से मुख्यअतिथि जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत किया ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , पूर्व मुख्यमंत्री प्रो 0 प्रेम कुमार धूमल , शांता कुमार , भवन निर्माण समिति के संयोजक सतपाल सिंह सत्ती वर्चुअल माध्यम से इस शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े । इनके अतिरिक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पालमपुर , केन्द्रीय राज्य वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्री अनुराग ठाकुर, उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर देहरा , प्रदेश सरकार में वन मंत्री राकेश पठानिया नुरपूर , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी तथा सांसद किशन कपूर धर्मशाला , राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी तथा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर पालमपुर , जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर , सांसद रामस्वरूप शर्मा तथा प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल सुन्दरनगर , शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर कुल्लू में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी विधायकगण , पदाधिकारीगण , मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री , प्रकोष्ठों के संयोजक , जिलाध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे । इस शिलान्यास कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने भाजपा मुख्यालय दीपकमल , चक्कर से किया ।

\"\"

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के छः भाजपा जिला कार्यालयों पालमपुर, धर्मशाला, नूरपुर, देहरा, सुंदरनगर और कुल्लू का शिलान्यास किया और इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मानवता की सेवा और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और गति देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, कार्यालय निर्माण समिति के संयोजक सतपाल सत्ती, कांगड़ा से सांसद किशन कपूर, मंडी से सांसद राम स्वरूप शर्मा, प्रदेश से राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी सहित हिमाचल सरकार में कई मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे जबकि पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह, हिमाचल सरकार में मंत्री वीरेंद्र कंवर और प्रदेश में कार्यालय का कार्य देख रहे रवींद्र राजू भी उपस्थित थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता को शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी और हिमाचाल प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यालय के शिलान्यास की बधाई दी।

नड्डा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे, उस समय हमारा कार्यालय दो फ्लैट से चला करता था, तब उन्होंने कहा था कि यह व्यवस्था ज्यादा दिन नहीं चल सकती है इसलिए कार्यालय बनाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि पार्टी घरों से नहीं चलती, नहीं तो पार्टी परिवार की हो जाती है। फिर जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्रेरणा से देश के हर जिले में पार्टी का कार्यालय बनाने का कार्य शुरू हुआ। अब तक 719 जिला कार्यालयों में से 432 कार्यालयों का निर्माण हो चुका है। 73 कार्यालय उद्घाटन के लिए तैयार हैं और 196 निर्माणाधीन हैं जो जल्द से जल्द पूरे हो जायेंगे। इससे पहले एक जिला कार्यालय का उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया था तो दूसरे कार्यालय का राजनाथ सिंह जी ने। उन्होंने पार्टी का आह्वान करते हुए कहा कि इन सभी जिला कार्यालयों का निर्माण समयबद्ध तरीके से संपन्न हो, इसमें गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और यह सभी आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त हो। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यालय केवल ऑफिस नहीं होता बल्कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का केंद्र होता है। किसी भी पार्टी को सुचारू रूप से चलाने के लिए पांच ‘क\’ की आवश्यकता होती है – कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और इसे संचालित करने के लिए कार्यालय। मैं आज 6 जिला कार्यालयों के शिलान्यास अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ‘सेवा ही संगठन\’ के रूप में प्रतिष्ठित हुई। लॉकडाउन के दौरान जहां सभी पार्टियों ने अपने आप को लॉकडाउन कर लिया था, वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मानवता की सेवा में जी-जान से लगे रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान 29 करोड़ से अधिक फ़ूड पैकेट्स, 5 करोड़ से अधिक राशन किट्स का वितरण किया और लगभग 7 करोड़ फेस कवर का वितरण किया। थैंक यू कोरोना वारियर्स के माध्यम से 12.87 लाख लोगों को जोड़ा गया। पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई ने भी मानवता की सेवा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और दुर्गम इलाकों तक में जाकर जरूरतमंदों की सेवा की। प्रदेश की भाजपा सरकार और संगठन, दोनों ने मिलकर प्रवासी मजदूरों की टेस्टिंग, क्वारंटाइन फैसिलिटी, भोजन और दवाइयों की व्यवस्था की। प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोविड लॉकडाउन के दौरान 5 लाख फ़ूड पैकेट्स और 1.10 लाख राशन किट्स का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम केयर फंड में 1.90 करोड़ रुपये और सीएम सॉलिडैरिटी फंड में 8.50 करोड़ रुपये का योगदान दिया। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से हिमाचल प्रदेश की जनता को इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किस तरह से पार्टी ने लॉकडाउन के दौरान मानवता की सेवा की, इस पर भारतीय जनता पार्टी संयुक्त राष्ट्र संघ की नौ आधिकारिक भाषाओं में ई-बुक लॉन्च करने जा रही है। राज्य स्तर पर भी जल्द से जल्द ई-बुक जारी होनी चाहिए। संपर्क अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश ने काफी सराहनीय कार्य किया। चार वर्चुअल रैली से लगभग 40 लाख से अधिक लोग जुड़े, इसी तरह संपर्क अभियान में प्रदेश के 66 मंडल कवर किये गए जिसमें 34 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। महिला मोर्चा की वर्चुअल रैलियों से लगभग 59 लाख लोग जुड़े और इसी तरह अन्य स्तर पर भी लगभग 111 वर्चुअल रैलियाँ की गई जिसमें 13 हजार से अधिक लोग इससे जुड़े।  

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में न केवल देश का आगे बढ़ कर नेतृत्व किया बल्कि उन्होंने दुनिया को आगे बढ़ने की राह भी दिखाई है। कोरोना संक्रमण के शुरूआती चरणों में जब दुनिया के शक्तिशाली देश भी फैसला नहीं ले पा रहे थे कि मानवता को बचाने की लड़ाई लड़ी जाय या फिर आर्थिक विकास पर फोकस किया जाय। उन देशों में अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था होने के बावजूद उनका सिस्टम चरमरा गया था और वे असहाय महसूस कर रहे थे। इस दौरान हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मानवता को बचाने के लिए कोरोना से लड़ाई लड़ने का एलान किया और समय पर लॉकडाउन का निर्णय लेते हुए 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। लॉकडाउन की शुरुआत में जहाँ देश में एक भी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल नहीं था, वहीं आज 1,500 से अधिक डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स हैं। इसी तरह आज लगभग 1,800 टेस्टिंग लैब्स हैं जहां रोजाना औसतन लगभग 15 लाख टेस्टिंग हो रही है जबकि शुरुआत में हमारी क्षमता महज 1,500 टेस्टिंग प्रतिदिन की ही थी। लॉकडाउन की शुरुआत में जहां हम पीपीई किट, फेस मास्क और वेंटिलेटर के लिए आयात पर निर्भर थे, वहीं आज हम इसका निर्णय कर पा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज प्रतिदिन चार लाख से अधिक पीपीई किट का उत्पादन हो रहा है, वेंटिलेटर्स का उत्पादन हो रहा है।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 1.70 लाख करोड़ रुपये की गरीब कल्याण योजना और 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान के जरिये न केवल अर्थव्यवस्था को नई गति दी बल्कि देश के लगभग 80 करोड़ गरीब लोगों के सशक्तिकरण का कदम भी उठाया। संक्रमण काल में देश के साढ़े आठ करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की लगभग दो किस्तें जारी की गई। एक लाख करोड़ रुपये की एग्रिकल्चरल इन्फ्रास्ट्रक्चर की योजना को शुरू की गई है। लॉकडाउन के दौरान मोदी सरकार ने 20 करोड़ महिला जन-धन खाता धारकों के एकाउंट में पांच-पांच सौ रुपये की तीन किस्तें अर्थात् प्रत्येक को 1,500 रुपये, तीन करोड़ दिव्यांगों, विधवाओं एवं बुजर्गों को हजार-हजार रुपये और उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को तीन मुफ्त गैस सिलिंडर के रूप में 13,000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई। प्रधानमंत्री जी ने देश के 80 करोड़ गरीबों एवं प्रवासी  मजदूरों को लॉकडाउन से राहत देने के उद्देश्य से दिवाली-छठ यानी नवंबर माह तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) के कल्याण एवं रोजगार सृजन करने हेतु तीन लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। मोदी है तो मुमकिन है।

कृषि सुधारों पर बोलते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि सुधार विधेयकों के माध्यम से पहली बार किसानों को आजादी दी है। अब वे अपने उत्पादों को देश के किसी भी हिस्से में उचित मूल्य पर बेच सकते हैं। इससे हिमाचल प्रदेश के फल उत्पादकों को काफी लाभ होगा। आत्मनिर्भर अभियान के तहत मोदी सरकार ने जहां एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है, वहीं लघु, सूक्ष्म एवं माध्यम उद्योगों के लिए तीन लाख करोड़ की व्यवस्था की गई है। हिमाचल प्रदेश के किसानों और उद्यमियों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए पार्टी और सरकार को आगे बढ़ कर काम करना चाहिए। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत चंबा के रुपाल, कुल्लू के शॉल, लाहौल स्पीति और शिमला की टोपी, स्टोन कार्निंग और हिमाचल प्रदेश की खान-पान की संस्कृति की ब्रांडिंग होगी।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में गृहणी सुविधा योजना चलाई है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आये परिवारों के अलावे लगभग ढाई लाख गृहणियों को लाभ पहुंचा है। इसी तरह आयुष्मान भारत के अतिरिक्त हिमाचल सरकार ने हिम केयर योजना में 5.5 लाख लोगों को जोड़ा। किसान सम्मान निधि के तहत हिमाचल सरकार ने 110 करोड़ रुपये की व्यवस्था की और लॉकडाउन के दौरान ढाई लाख हिमाचल वासियों को वापस लेकर आये। ईओपीडी की सुविधा शुरू की गई। कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने में जयराम ठाकुर सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है। मैं इसके लिए हिमाचल सरकार को बहुत बहुत बधाई देता हूँ। हिमाचल प्रदेश में एम्स शुरू हुआ है, उना के सैटेलाईट सेंटर पर भी काम जारी है। चार और मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग पूरा हो गया है, हर घर जल योजना में भी अच्छा काम हुआ है और फोरलेन सड़कों के निर्माण के लिए 55 डीपीआर का काम पूरा हो चुका है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चाहे धारा 370 का उन्मूलन हो, ट्रिपल तलाक का खात्मा हो या राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना हो, सभी विषयों का पूर्णकालिक समाधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। प्रधानमंत्री ने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर में विकास की बयार बहाई है। प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। कांग्रेस ने तो इसे अटकाने, लटकाने और भटकाने के न जाने कितने जतन किये थे। उन्होंने कहा कि आज चीन में खलबली इसलिए मची हुई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख की सीमा तक विगत छः वर्षों में 4700 किलोमीटर सड़क बन कर पूरे बॉर्डर एरिया को कवर कर लिया गया है। सीमा पर 14,000 से ज्यादा फोरलेन ब्रिज बन कर तैयार हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को अटल टनल समर्पित किया है जो हिमाचल को लद्दाख से जोड़ती है।

नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में संगठन की दृष्टि से भी अच्छा कार्य हुआ है। लगभग 2000 विस्तारको पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। हर बूथ पर 20 यूथ, 15 किसान प्रहरी और 10 महिलाओं की तैनाती की जा रही है। हिमाचल प्रदेश देश में संगठन के लिए उदाहरण बन कर उभर रहा है। मैं इसके लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा को बधाई देता हूँ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक दिन है जब हिमाचल प्रदेश को 6 जिला कार्यालय मिल रहे हैं उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने बताया कि आज के शिलान्यास को मिलाकर अब भाजपा हिमाचल प्रदेश के आठ कार्यालय का शिलान्यास हो गया है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संकट काल के समय अपनी जान की परवाह किये बिना भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन सेवा का कार्य किया। संकट काल के समय भाजपा ने  कार्यकर्ताओं ने संगठन से संपर्क टूटने नहीं दिया और पन्ना प्रमुख तक वर्चुअल माध्यम से बैठकें भी की।
उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्ष का नरेंद्र मोदी सरकार का कार्यकाल और ढाई वर्ष का जयराम सरकार का कार्यकाल सराहनीय रहा है और जिस प्रकार से संगठन और सरकार समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है आने वाले पंचायतीराज चुनावों में भाजपा का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहने वाला है और 2022 में भाजपा का मिशन रिपीट होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज कार्यालयो का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने कहा जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा में मिट्टी से मिलकर काम किया और आज वह देश की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनका संघर्ष का दौर हम सब ने देखा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह भाजपा के कार्यकर्ता थे तब साधन सुविधा नहीं होती थी कार्यकर्ताओं के घर से पार्टी का कार्य होता था आज भाजपा के पास मजबूत नेतृत्व भी है और मजबूत संगठन भी।
उन्होंने शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल के कार्य की सराहना भी की कि किस प्रकार उन्होंने गांव-गांव और घर-घर जाकर पार्टी को मजबूत किया।
उन्होंने पार्टी के कार्य को याद करते हुए मिडल बाजार के कृष्ण लाल शर्मा के दीपक भोजनालय से पार्टी का कार्य चलने यूएस क्लब में भाजपा कार्यालय से चक्कर तक के सफर को याद किया।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा का नया प्रांत कार्यालय बनेगा जो बहुत बड़ा और भव्य होगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

PMGSY के कार्यान्वयन में मंडी देश के शीर्ष 30 ज़िलों में प्रथम

Thu Oct 22 , 2020
एप्पल न्यूज़, मंडी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में मंडी जिला को शीर्ष 30 जिलों में पहला स्थान मिलने और सड़क निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश को दूसरा स्थान हासिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग को […]

You May Like

Breaking News