एप्पल न्यूज़, शिमला
मौसम में बदलाव के बाद हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। शिमला , किन्नौर, कुल्लु, लाहौल स्पीति, चम्बा व मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात जमकर बर्फबारी हुई तो माध्यम व निचले क्षेत्रों में छमाछम बारिश हुई।
जानकारी के अनुसार किन्नौर के कोठी में एक फिट बर्फ पड़ी तो खदरल में 10 सेंटीमीटर,शिलारू में 10 सेंटीमीटर और पूह में 4 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है
बर्फबारी से किसानों बागवानों के चहरे भी खिल गए हैं जो आने वाली फसल के लिए मददगार साबित होगी। वहीं सैलानियों के लिए भिनये अमृत समान है। सैलानियों ने बर्फ की सूचना मिलते ही कुफरी नशीलरू और नारकंडा का रुख कर दिया है। इस दौरान जमकर मस्ती करते देखे गए।