एप्पल न्यूज़, अनवर हुसैन धर्मपुर सोलन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के समीप आज कूड़े के ढेर मे बैलट पेपर गिरे मिलने से प्रशासन और सरकार की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल इस बार के पंचायती राज चुनाव आरंभ होने के पहले दिन से ही लोगों द्वारा प्रशासन की कार्यप्रणालीयों पर सवाल उठाए जा रहे थे मगर चुनाव आयोग द्वारा इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।
हालात यह है कि कई जगहों पर तो जो प्रत्याशी चुनावों में खड़े हुए थे उनके वोटर लिस्ट में नाम तक गायब थे कई पंचायतों में तो 300 से लेकर 400 लोगों के चुनाव लिस्ट में से नाम ही गायब कर दिए गए थे पर ना तो प्रशासन और ना ही चुनाव आयोग ने इस पर कोई कड़ा संज्ञान लिया वही आज धर्मपुर ब्लॉक में दून विधानसभा की पहाड़ी पंचायतों के बैलट पेपर मिलने से यह साफ हो रहा है कि इस बार के चुनावों में सरकार प्रशासन और चुनाव योग की मिली भक्ति साफ नजर आ रही है
वही इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। उधर, इस बात की सूचना मिलते ही दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा के हैरानी की बात यह है कि कुड़े में फेंके गए बैलेट पेपर इस बार के धूम विधानसभा के जिला परिषद वार्ड के मिले हैं। जिनमें 25 बंडल बैलेट पेपर के व दो सील बन्द लिफाफे कूड़े में फैंके हुए मिले है।
हैरानी की बात यह है कि यह बैलट पेपर हाल ही में हुए चुनावों के हैं और इन पर कैंडिडेट के नाम के आगे स्टैम्प भी लगी हुई है।इसी के साथ ही यहां पर सील हुए लिफाफे भी बरामद हुए हैं। रामकुमार ने चुनाव आयोग और प्रशासन से अपील की है कि इस पर जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए वही बरामद हुई सभी प्रकार की मिली सामग्री को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।