एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर शिमला के हेरिटेज पुलिस सहायता कक्ष का डाक सेवा विभाग द्वारा स्पेशल कवर जारी किया गया।कार्यक्रम में चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश मीरा रंजन शेरिंग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर स्पेशल कवर का विमोचन किया।मॉल रोड स्थित हेरिटेज पुलिस सहायता कक्ष को बने हुए 135 साल हो चुके हैं और 1887 में यह रूम बनाया गया था तबसे लेकर अब तक जनता की सेवा के लिए कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल मीरा रंजन शेरिंग ने पुलिस विभाग को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल पुलिस अच्छे कार्यों और सेवा के लिए जानी जाती है और डाक विभाग को शिमला के हेरिटेज पुलिस सहायता कक्ष का स्पेशल कवर जारी करते खुशी मिली है।
एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती वर्ष पर डाक सेवा विभाग द्वारा स्पेशल कवर जारी कर इस असिस्टेंट रूम को जगह दी है जो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए गौरव की बात है।शिमला पुलिस का जनता के प्रति दायित्व आज से और भी बढ़ गया है।