IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

शिमला में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर दिल्ली से शिमला विमान की “इमरजेंसी लैंडिंग”, बड़ा हादसा टला, डिप्टी CM व DGP भी थे सवार

एप्पल न्यूज, शिमला

शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आ रही एलायंस एयर की एटीआर फ्लाइट लैंडिंग के दौरान असंतुलित हो गई और रनवे पर अपेक्षा से आगे उतर गई, जिससे अंतिम छोर पर पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े।

इस विमान में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अतुल वर्मा समेत कई यात्री सवार थे। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पायलट और क्रू मेंबर्स की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रोक लिया गया।

सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के बाद एलायंस एयर ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए धर्मशाला जाने वाली अगली फ्लाइट को रद्द कर दिया और अन्य उड़ानों पर भी अस्थायी रोक लगा दी है। शिमला एयरपोर्ट की सीमित रनवे लंबाई के कारण लैंडिंग हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है। वर्तमान में रनवे की लंबाई 1,200 मीटर है, जिसे 1,500 मीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है, ताकि बड़े विमानों की लैंडिंग संभव हो सके।

इस घटना की जांच के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंच गई है। विमान में आई तकनीकी खामी और रनवे की स्थिति की विस्तृत जांच की जा रही है।

घटना के बाद एलायंस एयर ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए धर्मशाला जाने वाली अगली फ्लाइट को रद्द कर दिया और अन्य उड़ानों पर भी अस्थायी रोक लगा दी है।

Share from A4appleNews:

Next Post

सुक्खू सरकार का दीर्घकालीन सोच वाला बजट करेगा सर्वांगीण विकास- त्रिलोक सूर्यवंशी

Mon Mar 24 , 2025
एप्पल न्यूज़, बैजनाथ हिमाचल प्रदेश किसान कांग्रेस के राज्य मीडिया प्रभारी एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, जिला कांगड़ा त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि प्रदेश के दीर्घकालीन सोच रखने बाले, यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रस्तुत वितीय वर्ष 2025-26 के बजट से प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा।त्रिलोक सूर्यवंशी ने […]

You May Like

Breaking News