एप्पल न्यूज़, बैजनाथ
हिमाचल प्रदेश किसान कांग्रेस के राज्य मीडिया प्रभारी एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, जिला कांगड़ा त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि प्रदेश के दीर्घकालीन सोच रखने बाले, यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रस्तुत वितीय वर्ष 2025-26 के बजट से प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि इस बजट में सभी बर्गों किसानों , बागवानों ,पशुपालकों, कर्मचारियों उद्यमियों , मजदूरों , बेसहाय व बेसहारों , निर्धनों तथा बेरोजगारों के हितों का ध्यान रखा गया है।

सूर्यवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौजूदा बजट में गाय और भैंस के दूध में न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6-6 रुपये बढौतरी करके पशुपालकों को तोहफा दिया है।
अब सरकार पशुपालकों से गाय के दूध को 51 रुपये में तथा भैंस के दूध को61 रुपये में खरीदेगी। इसके अतिरिक्त किसानों के लिए प्राकृतिक मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये और प्राकृतिक गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये से 60 रुपये किया।
इसके आतिरिक्त कच्ची हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया ।
20 हजार मछुआरों को बजट में बड़ी राहत दी गई है। अब इनसे 15 प्रतिशत की जगह 7 प्रतिशत रायलटी ली जाएगी।
महिला मण्डलों, युवक मण्डलों को बजट में पौधारोपण के लिए सालाना 2.40 लाख देने का प्रावधान किया गया है।
इससे न केवल महिला व युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि प्रदेश के विकास में भी इनका सहयोग मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए बजट में अनेकों प्रावधान किए हैं।
जिला कांगड़ा को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए गग्गल कांगड़ा एयरपोर्ट के समयबद्ध विस्तारीकरण हेतु नए वितीय वर्ष में 3000 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा बल्ह एयरपोर्ट का मामला एयरपोर्ट अथारिटी से उठाने की बात कही है।
हिमाचल प्रदेश को अधिक से अधिक विकसित करने के लिए नए विकास खण्डों का पुनर्गठन किया जाएगा।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि गतिशील मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौजूदा बजट में मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी में 20 रुपये वृद्धि करके मजदूरों को नए साल (वित वर्ष ) का तोहफा दिया है।
बी डी सी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों और नगर निगम के महापौर, उपमहापौर व पार्षदों का मानदेय बढा़कर इन जनप्रतिनिधियों का मान सम्मान बढाया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी 67 करोड़ अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। अब 40 फीसदी दिव्यांगों को भी पेंशन मिलेगी।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि मौजूदा बजट से न केवल प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा बल्कि समाज के सभी बर्ग लाभान्वित होंगे।