IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

डलहौजी में रिकॉर्ड तोड़ अढ़ाई फुट तक ताजा बर्फबारी, बिजली, पानी  वाहनों की आवाजाही सब बन्द

एप्पल न्यूज़, बॉबी डलहौजी

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी डलहौजी में रिकॉर्ड तोड़ ढाई फुट तक ताजा बर्फबारी हुई है और बर्फ़बारी अभी भी जारी है यहाँ इस साल की दूसरी बर्फ़बारी हो रही है , यहां पहाड़ हों या फिर शहर सभी बर्फ से लकदक होकर चमक रहे हैं।

बर्फबारी इतनी कि रोड पर खड़ी गाड़ियां भी बर्फ से ढके पहाड़ों जैसी नजर आ रही हैं। गांधी चौक, सुभाष चौक के साथ ही अन्य गली चौराहों में बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। 

बर्फबारी के कारण जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र तिस्सा,पांगी,भरमौर सहित खज्जियार, कालाटोप, लकड़मंडी, डैनकुण्ड आदि इलाको का संपर्क शेष विश्व से कट गया है। डलहौज़ी के डैनकुण्ड, कालाटोप, लकड़मंडी आदि क्षेत्रो में चार फुट से ज्यादा बर्फ गिरी है, जबकि ज़िला की दुर्गम पंचायतों में चार से पांच फुट तक बर्फबारी होने की सूचना है।

 हिमपात के कारण लोगों को जहां एक ओर ठंड से निजात नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली पानी  तथा वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से न चलने से परेशानी हो रही है। लिहाज़ा बर्फ़बारी से पारा शुन्य से निचे चला गया है।रविवार को ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों की डलहोजी के गांधी चौक पर भीड़ लगी।

पर्यटक बर्फ के बीच अठखेलियां करते हुए सेल्फी लेते और बर्फ से लिपटी पर्यटन नगरी डलहौजी के मनोरम दृश्य अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते दिखाई दिए। पर्यटकों ने एक दूसरे पर बर्फ के फाहे फेंक कर खूब आनंद भी लिया। डलहौज़ी सहित  जिला के पर्यटक स्थल बर्फ की सफेद चांदी से चमक उठे हैं। 

बहरहाल, चम्बा जिला  के सभी ऊपरी इलाको ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी से डलहोजी  के  पहाड़ों का सौंदर्य और भी निखर उठा है ,ताजा बर्फबारी से हालांकि जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। स्थानीय लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।

वहीं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी मात्रा में अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों का इंतजार है।
स्थानीय निवासी मन्नत कौर  ने कहा की बहुत बर्फ़बारी हो रही है बहुत ठण्ड लग रही रही है फिर भी बहुत मज़ा आ रहा है ।

डलहोजी घुमने आये पर्यटकों  का कहना है की उन्हें बर्फ में बहुत मज़ा आ रहा है ठण्ड के बावजूद बहुत मस्ती कर रहे है ऐसा लग रहा है जैसे जन्नत में आ गए है।  पर्यटकों का कहना है की तमाम मुश्किलों के बावजूद  ताज़ा बर्फ़बारी देखकर तो उनके पैसे ही वसूल हो गए है।

Share from A4appleNews:

Next Post

कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने ऊना में 4.13 करोड़ से बनने वाले संपर्क मार्ग और पंचवटी वाटिका का किया भूमिपूजन

Sun Jan 23 , 2022
एप्पल न्यूज़, ऊना ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के भ्यांम्बी स्थित भीमाकाली मदिर में पूजा अर्चना करके और गुग्गा जाहर वीर मंदिर, अलसाहन में माथा टेक कर संपर्क से समर्थन यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लगभग […]

You May Like

Breaking News