एप्पल न्यूज़, शिमला
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितेन कुमार ने जारी एक प्रैस बयान में बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश डोगरा, जुब्बल कोटखाई को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उन्हें तुरंत प्रभाव से मोर्चे के प्रदेश महामंत्री पद से पदमुक्त कर दिया गया है।

उनके स्थान पर प्रदेश उपाध्यक्ष देवराज कश्यप , शिमला को प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है । नितेन कुमार ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति मोर्चे में शोध प्रमुख पद सृजित किया गया है तथा इस पद पर डॉ ० मदन झाल्टा , चौपाल की नियुक्ति की गई है । उन्होनें कहा कि यह नियुक्त तत्काल प्रभाव से लागू होगी ।
