एप्पल न्यूज़, ललित कुमार रामपुर बुशहर
जिला शिमला में रामपुर बुशहर क्षेत्र में ननखड़ी के अड्डू गॉव में वीरवार शाम भीषण अग्रिकांड में गांव के 12 परिवारों के 41 कमरे आग की चपेट में आ गए।
वीरवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अड्डू गांव के आधे घर आग की चपेट में आ गए।
ग्रामीणों और पुलिस, प्रशासन और अग्रिशमन विभाग को दमकल कर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस और ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए।
अड्डू गांव के रविंद्र खूंद पुत्र रूप चंद, सुरेश कुमार पुत्र रूप सिंह, रूमाल सिंह पुत्र गोकल राम, टेक चंद पुत्र साध राम, रूप सिंह पुत्र सागर दास के मकान आग की भेंट चढ़ गए हैं। इनमें से पांच परिवारों के 12 परिवारों के सिर से छत छिन गई है। लकड़ी के बने इन पांच घरों में कुल 41 कमरे थे, जो पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गए हैं। अग्रिकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि इस अग्रिकांड में जान माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य का जायजा लिया।
आग के कारणों को पता नहीं चल पाया है। प्रभावितों को राहत राशि देने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है।
तहसीलदार ननखड़ी वीना ठाकुर ने बताया कि अड्डू गॉव के बारह परिवारों के घर जलने से करोड़ों का नुकसान हो गया है। जिसमें लगभग 41 कमरों को नुकसान पहुंचा है। ये मकान लकड़ी के बने हुए थे। राजस्व विभाग द्वारा घटना स्थल पर नुकसान का जायजा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का लगाया है।
आग के कारणों की जांच की जा रही है।
फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 48000/-रुपये व तिरपाल वितरित किए गये हैं।