एप्पल न्यूज़, शिमला
बीड़ बिलिंग की तरह अब राजधानी शिमला के जुन्गा क्षेत्र में भी पर्यटक पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकेंगे। पर्यटन विभाग की ओर से जुन्गा में पैराग्लाइडिंग साइट को हरी झंडी दे दी है। शिमला में पैराग्लाइडिंग शुरू होने से यहां पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।
गाइड इन पैराग्लाइडिंग कंपनी ने जुन्गा क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत कर दीहै।
कम्पनी के सीईओ अरुण रावत ने कहा कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तर्ज पर अब शिमला में भी पैराग्लाइडिंग संभव है।
उन्होंने कहा कि शिमला एक पर्यटन स्थल है और यहां रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं। ऐसे में पर्यटक को इस बात का पता नहीं होता है कि शिमला में भी पैराग्लाइडिंग होती है, इसलिए वह चाहते हैं कि यह संदेश हर जगह तक पहुंचे कि अब शिमला में भी यह संभव है। उन्होंने कहा कि इस एडवेंचर स्पोर्ट्स के जुड़ने से शिमला में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा और पर्यटक शिमला का रुख एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी करेंगे। साथ ही यहां पर युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा रहा है।