एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है। आज 11 बजे विधानसभा का कार्यवाही शुरु हुई और इस समय सदन में प्रश्नकाल चल रहा है। लेकिन आज कांग्रेस का एक भी विधायक सदन में मौजूद नहीं है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि जब तक कांग्रेसी विधायकों का निलंबन रद नहीं होता तब तक कोई भी कांग्रेसी विधायक विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेगा।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के निलंबित पांच विधायकों बाहर धरने पर बैठे हैं। उनके साथ कांग्रेसी विधायक भी धरने पर है। मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि सरकार संख्या बल के आधार पर ये कार्रवाई कर रही है। हम मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं। कोविड के दौरान भ्रष्टाचार हुआ है और सरकार राजभवन की आड़ में चर्चा से भाग रही है।
सीएम जयराम ठाकुर कल बजट पेश करेंगे ऐसे में विधानसभा में चल रहा गतिरोध आज सुलझने की उम्मीद है। प्रशनकाल के दौरान आज कुल 36 प्रशन पूछे जाएंगे। उधर कांग्रेस के निलंबित विधायक धरने पर बाहर बैठे हुए हैं। इस दौरान नारेबाजी भी हुई