लो फिर आई होली–

एप्पल न्यूज़, ब्यूरो—-

जीवन के बहुरंगों को

उल्लास और उमंगों को

थके मनुष्य के नस-नस भरने 

लो फिर आई होली
दुख गुलाल संग उड़ा देने को

कलुष मिठास में पगा देने को

सुप्त संबंधों को जागृत करने

लो फिर आई होली
अतीतकंटक भी गले लगाने को 

सूखे पुष्पदल पुनः महकाने को

मृत हो रहे पलों में प्राण भरने

लो फिर आई होली
दुख दर्द आग लगा भगाने को

आत्मा देहरंगोली सजा लुभाने को

नित ढलती उम्र में स्फूर्ति भरने

लो फिर आई होली
(सबको होली की बधाई)
डॉ एम डी सिंह

Share from A4appleNews:

Next Post

फिर कोरोना की भेंट चढ़ा 'फ़ाग मेला', 3 देवताओं ने निभाई रस्म, राजपरिवार की अनुपस्थिति से देवता नाराज़

Tue Mar 30 , 2021
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर रामपुर बुशहर का ऐतिहासिक फाग मेला इस बार भी कोरोना की भेंट चढ़ गया। प्रशासन ने इस बार भी मेले के आयोजन की अनुमति नहीं दी। महज तीन देवता देव जाख रचोली, बसाहरू और गसो देवता ही परम्परा का निर्वहन करने राजमहल पहुंचे लेकिन यहां पर […]

You May Like

Breaking News