IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए पहुंची वैक्सीन की 1,17,830 डोज़, 14 से 18 जून तक लगातार होगा टीकाकरण

लाभार्थियों के लिए आयोजित किए जाएंगे और अधिक टीकाकरण सत्र

एप्पल न्यूज़, शिमला
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने यहां कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई कोविड-19 वैक्सीन की खेप आज प्रदेश में पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले, भारत सरकार के निर्णय के अनुसार राज्य को कोविड-19 वैक्सीन की 1,17,830 खुराकें अलग-अलग चरणों में 16, 26 जून व 2 जुलाई, 2021 को प्राप्त होनी थी, लेकिन अब यह पूरी सप्लाई एक साथ 12 जून को ही प्रदेश में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई कोरोना वैक्सीन की यह सभी खुराकें 21 जून, 2021 से पहले इस वर्ग को लगाई जानी है। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के लिए 14 व 17 जून, 2021 को आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण सत्रों के अतिरिक्त आगामी सप्ताह में और अधिक टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने ने कहा कि अब सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण सत्र  14, 15, 16, 17 और 18 जून, 2021 को आयोजित किए जाएंगे, यदि किसी जिले में वैक्सीन शेष रह जाती है तो संबंधित जिले में टीकाकरण के लिए 19 जून, 2021 को माॅप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य  सरकार द्वारा वैक्सीन निर्माताओं से खरीदी गई वैैक्सीन को 19 जून, 2021 तक समाप्त करने की योजना है। भारत सरकार की नई निःशुल्क वैक्सीन नीति 21 जून, 2021 से लागू होगी।
प्रवक्ता ने कहा कि टीकाकरण के लिए केवल जनजातीय/दुर्गम क्षेत्रों में ही आॅनसाइट पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी, जबकि अन्य क्षेत्रों को आॅनलाइन माध्यम से ही टीकाकरण के लिए सत्र बुक करने होंगे। उन्होंने कहा कि 15, 16, 17 व 18 जून, 2021 को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए पंजीकरण सत्र एक दिन पूर्व दोपहर 12 से 1 बजे तक प्रकाशित किए जाएंगे।

सत्र 100 लाभार्थियों के लिए तैयार किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि टीकाकरण केद्रांे पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्बन्धित उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक प्रबन्ध किए जाएंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि 14 जून, 2021 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 266 व 15, 16, 17 व 18 जून, 2021 को 360 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

जिला बिलासपुर में 14 जून, 2021 को 14 सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक प्रतिदिन 20-20 सत्र, चंबा में 14 जून, 2021 को 19 सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक 26-26 सत्र, हमीरपुर में 14 जून, 2021 को 16 सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक 22-22 सत्र, कांगड़ा में 14 जून, 2021 को 59 सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक 77-77 सत्र, किन्नौर में 14 जून, 2021 को 4 सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक 5-5 सत्र, कुल्लू में 14 जून, 2021 को 17 सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक 24-24 सत्र, लाहौल स्पीति में 14 जून, 2021 को एक सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक 2-2 सत्र, मंडी में 14 जून, 2021 को 39 सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक 52-52 सत्र, शिमला में 14 जून, 2021 को 33 सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक 46-46 सत्र, सिरमौर में 14 जून, 2021 को 22 सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक 28-28 सत्र, सोलन में 14 जून, 2021 को 24 सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक 33-33 सत्र, ऊना में 14 जून, 2021 को 18 सत्र व 15 से 18 जून, 2021 तक प्रतिदिन 26-26 सत्र आयोजित किए जाएंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि आगामी सप्ताह में राज्य में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए लगभग 1706 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे और इस आयु वर्ग में ही 1.7 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के गैर जनजातीय व गैर दुर्गम क्षेत्रों के इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए आॅनलाइन पंजीकरण करवाना होगा और सभी पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर अपना अप्वाइंटमेंट शेड्यूल करना होगा। पंजीकरण, समय और केंद्र की शेड्यूलिंग आरोग्य सेतू ऐप के माध्यम से भी की जा सकती है। बिना पंजीकरण वाले किसी भी लाभार्थी का टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

बद्दी में फिर इंसानियत हुई शर्मसार- 30 वर्षीय युवक ने मासूम बच्चे के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Sun Jun 13 , 2021
एप्पल न्यूज़, बद्दी दुनिया में घोर कलयुग छा चुका है। हवस में अंधे हुए लोग बच्चों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे है। एक ऐसा ही संघीन मामला गांव सीतलपुर से सामने आया है जहां छह साल के मासूम लड़के से उसी के पड़ोस में रह रहे 30 […]

You May Like

Breaking News