IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

प्राकृतिक खेती ही सुदृढ़ भविष्य का आधार, सुल्तानपुर में 34 लाभार्थियों को किए चैक वितरित-डॉ. सैजल

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, सोलन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा प्राकृतिक खेती अपनाकर हम सुदृढ़ भविष्य की नींव रख सकते हैं। डॉ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में पात्र लाभार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से चैक वितरित करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर क्षेत्र के पात्र 34 लाभार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से लगभग 03 लाख रुपए के चैक वितरित किए।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि सभी ऐसा आहार ग्रहण करें जो रासायनिक जहर से मुक्त हो। इसके लिए प्रदेश में कार्यान्वित की जा रही प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना आशा की एक किरण है। उन्होंने कहा कि इस योजना के राज्य में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। प्रदेश में एक लाख से अधिक किसान सफतापूर्वक प्राकृतिक खेती कर रहे हैं और इस वर्ष 50 हजार और किसान यह खेती अपनाने की दिशा में अग्रसर हैं।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि समाज के गरीब व ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए सभी को निःस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए ताकि ऐसे व्यक्तियों का उत्थान सुनिश्चित हो सके।
आयुष मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की विकास सम्बन्धी आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
डॉ. सैजल ने कहा कि जीरो प्वाइंट से ओच्छघाट तक सड़क का निर्माण भाजपा के कार्यकाल में किया गया है और इससे किसान, बागवान एवं छात्र विशेष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयास से ही इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। सुल्तानपुर में स्थापित एम.एम.यू. अस्पताल एवं महाविद्यालय सोलन जिला सहित पूरे क्षेत्र को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के कार्यालय भवन का निर्माण शीघ्र किया जाएगा।
इससे पूर्व स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान संजय कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र की मांगों से उन्हें अवगत करवाया। जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के लिए आयुष मंत्री का आभार प्रकट किया।    
इस अवसर पर भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के प्रधान संजय कुमार, पूर्व प्रधान वीना पराशर, भाजयुमो कसौली के उपाध्यक्ष गौरव ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी रमेश शर्मा सहित काफी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

डंसा पनोली में महिला मंडल ने रोपे 600 देवदार व शेगल के पौधे, दिया हरियाली का संदेश

Sat Jul 24 , 2021
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर वनों को हरा भरा करने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा इन दिनों विशेष पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें महिला मंडल का बड़ा योगदान रहा है। शुक्रवार को वन मण्डल अधिकारी रामपुर बुशहर अरविंद कुमार की मौजूदगी में ग्राम पंचायत डंसा के महिला मंडल […]

You May Like

Breaking News