रामपुर बुशहर में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वराज सम्मेलन में बोले वीरेंद्र कंवर- पंचायती राज कार्यों को सुदृढ़ करने के लिए हर वर्ष खर्च होते हैं 2 हजार करोड़

एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश में ग्रामीण विकास पंचायती राज के कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 2 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। यह जानकारी ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने रामपुर बुशहर में आयोजित स्वर्ण जयंती ग्राम स्वराज सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए आज यहां दी।


उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 950 करोड़ रुपये खर्च कर विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 412 नई पंचायतें बनी है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों व सदस्यों को गांव की प्रत्येक पंचायत को मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को केन्द्र व प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का सीधा पैसा पंचायतों को आ रहा है इसलिए चुने हुए प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास की जानकारी व जागरूकता अवश्य रखें।
उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है, उसके प्रति पंचायत अथवा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों अथवा सदस्यों का जानकारी होना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि कृषि, मत्स्य एवं पशु पालन के तहत अनेक ऐसी योजनाएं है, जिसका लाभ उठाकर ग्रामीण जनता अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकती है। हम इन सभी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाए।
उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज सम्मेलन प्रत्येक जिला के मण्डल व विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे ताकि जहां प्रतिनिधियों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जानकारी व जागरूकता प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों को विकास की चिंता करते हुए जिम्मेदारीपूर्वक अपने कार्य को करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि गांव में विकास को गति प्रदान करते हुए हमें अपने कार्यों मंे पारदर्शिता लानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो कार्य किए है वह धरातल पर दिखे। ऐसी गुणवत्ता कार्यों में लाई जाए।
अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास पंचायती राज केवल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए ग्रामीण विकास पंचायती राज द्वारा पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी वहीं पंचायत प्रतिनिधियों को योजना बनाकर 15वें वित्त आयोग के तहत राशि को खर्च कर विकास कार्यों को बढ़ाने की बात कही।
अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रभा नेगी, मण्डलाध्यक्ष भीम सैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व निदेशक हिम फैड नरेश चैहान, कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष अनिल चैहान, प्रभारी रामपुर भाजपा दिनेश रतवान, मण्डल सचिव राजेन्द्र सरकेक, कैलाश फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृज लाल, निदेशक बीओडी शिक्षा नीना शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रोबेशनर अभिषेक कुमार गर्ग, उपमण्डलाधिकारी यादविन्द्र पाल, बीडीओ केके कपूर, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती तथा बड़ी संख्या में रामपुर विकास खण्ड की पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

पंचायतों के तहत कार्यों पर हर साल 2 हजार करोड़ से ज्यादा हो रहा व्यय, नए पंचायत भवन निर्माण को मिलेंगे 35-35 लाख- वीरेंद्र कंवर

Sat Aug 14 , 2021
आनी के खेगसू में पंच परमेश्वर कार्यक्रम के दौरान बोले पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्रीपंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका बड़ी, मनरेगा के तहत वर्तमान सरकार हर साल खर्च रही 950 करोड़ नई पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 35 लाख रुपए तक राशि जारी करने का दिया आश्वासन एप्पल न्यूज़, सीआर […]

You May Like

Breaking News