एप्पल न्यूज़, आनी
यूथ गेम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा आगामी 28 अगस्त से दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित की जाने बाली आल गेम्स चैंपिनयनशिप के लिए कुल्लू ज़िला के आनी से 3 लड़कियों व 9 लड़कों समेत कुल 12 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
यूथ गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल के सचिव एवं खेल कोच प्रकाश ठाकुर ने बताया कि 28 अगस्त से यूथ गेम्स ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होने बाली ऑल गेम्स चैंपिनयनशिप में जिला कुल्लू से 51 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.जिनमें आनी उपमण्डल से 3 गल्स व 9 बॉयज समेत कुल 12 बच्चे शामिल हैं।

प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से कुल 324 युवा खिलाड़ी नेशनल लेवल पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएँगे।उन्होंने बताया कि आनी क्षेत्र सहित जिला मंडी, शिमला, किन्नौर तथा कुल्लू के युवा खिलाड़ी इस नेशनल गेम्स में अपनी प्रतिभा जा बेहतर प्रदर्शन करें. इसके लिए आनी में इन प्रतिभागियों के लिए 20 अगस्त से 23 अगस्त तक विशेष खेल प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिसमें युवा खिलाड़ियों का खेल के प्रति काफी उत्साह दिखा औऱ कई खिलाड़ियों ने जोश भरते हुए कहा कि वे नेशनल गेम्स में हिमाचल की ओर से बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल झटकेंगे औऱ आने वाले समय में नेशनल टीम के लिए अपनी जगह बनाएंगे।