IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

रामपुर बुशहर और ननखरी डिपो संचालक संघ APL पर कमीशन बढ़ाए या प्रति माह 5 हजार वेतन दे, दिया सांकेतिक धरना

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

मंगलवार को रामपुर बुशहर और ननखरी डिपो संचालक संघ का सांकेतिक धरना प्रधान डिपो संचालक संघ रामपुर / ननखड़ी की अध्यक्षता में 10 बजे से लेकर 3 बजे तक SDM कार्यालय के बहार शांति पूर्ण दिया गया है।

डिपो संचालकों की मुख्य मांग प्रदेश सरकार हिमाचल से है कि APL कार्ड पर कमिशन को बढ़ाया जाए। प्रदेश सरकार इनके लिए कोई नीति बनाए। APL कार्ड पर NFSA कार्ड की तरह कमिशन बढ़ाये, नहीं तो सरकार प्रति माह सेलरी का प्रावधान करे।

कम से कम 5000/- रूपये प्रति मास वेतन दे। यह हमारी सरकार से मांग हे। यदि हमारी मांग को पर सरकार कोई कार्यवाई नहीं करती हे तो हमारा यह आंदोलन ओर बढ़ेगा।

रामपुर / ननखड़ी ने डिपो संचालक संघ ने तहसीलदार रामपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल को इस विषय के प्रति अपना ज्ञापन सौपा गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

कुत्ते की जान बचाने को उफनती नदी में कूदा नेपाली युवक, प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक की बहादुरी की भूरी भूरी प्रशंसा

Thu Aug 26 , 2021
एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी आनी के लूहरी में नदी के तेज बहाव के कारण वहे एक कुत्त्ते की जान बचाने के लिए नेपाली मूल का एक युवक उफनती नदी में कूद गया और अपनी जान की परवाह किये बिना.तैरते हुए कुत्ते तक पंहुचा और उसे किनारे लगाकर उसकी जान बचाई। […]

You May Like

Breaking News