एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में आने वाले 48 घण्टे में भारी बारिश की संभावना है। 12 सितंबर तक के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। वन्ही प्रदेश में 25 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार मॉनसून सक्रिय है जिसके चलते बीते कल भी प्रदेश के मैदान क्षेत्रों तथा मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली।
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक सुरेंद्र पाल ने कहा की 12 सितंबर तक येलो अलर्ट किया गया है जिसके चलते मैदानी तथा मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
उन्होंने कहा कि बारिश 25 सितंबर के बाद भी प्रदेश से मॉनसून अलविदा कहने की स्थिति में होगा।फिलहाल बारिश की बात की जाए तो पिछले साल की तुलना में सामान्य बारिश चली हुई है।
हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों की ओर आते हैं वह सावधानी से यातायात करें क्योंकि बारिशों के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध तथा विजिबिलिटी शून्य के बराबर हो जाती है तो उनसे आग्रह है कि वह पहाड़ी क्षेत्रों में जब भी घूमने आए तो सावधानी से यातायात करें और नदी नालों के पास ना जाएं जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे।