IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

देश की सबसे बड़ी नाथपा-झाकड़ी परियोजना स्थल पर आपदा से निपटने का पूर्व-अभ्यास करवाया, विभिन्न एजेंसियों न लिया भाग

एप्पल न्यूज़, झाकड़ी

अतुलनीय प्रयासों से नए कीर्तिमान स्थापित करती एसजेवीएन की गौरवान्वित नाथपा झाकड़ी जल विद्युत् परियोजना, अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा के देखा, मार्ग पर पूर्ण निष्ठा से अग्रिषित है, अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा का मानना है की निगम देश को अच्छी गुणवत्ता की विद्युत देने के साथ- साथ अपना सामाजिक दयित्व्य भी निभा रही है l

इसी सोच के साथ परियोजना एवं आस-पास के इलाके में किसी भी प्रकार की आपदा को नियन्त्रण एवं जान-माल की रक्षा करने और सुरक्षा एजेंसी का बेहतरीन तरीके से सामंजस स्थापित हो सके के उद्देश्य से दिनांक 08.09.2021 को भारतवर्ष की सुरक्षा एजेंसी, एनडीआरएफ के साथ नाथपा झाकड़ी जल विद्युत् परियोजना में आपदा नियंत्रण के लिए पूर्व-अभ्यास किया गया l

गौरतलब है कि बुधवार को परियोजना – प्रशासनिक भवन में देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसी (एनडीआरएफ, भारतीय सेना, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, लोकल पुलिस, हिमपेसको आदि ) के प्रतिनिधियों एवं स्टेकहोल्डरो के साथ आपदा प्रबंधन पर चर्चा की गयी।

आपदा के समय सभी सुरक्षा एजेंसी के मध्य बेहतरीन तालमेल जिससे उपयुक्त संसाधन बिना किसी देरी के उपलब्ध हो सके और राहत एवं बचाओ कार्य के तरीके पर विचार किया गया।

साथ ही पूर्व-अभ्यास हेतु भूकंप आने की स्थिति में नाथपा झाकड़ी परियोजना के पॉवर हाउस स्थल पर दिनांक 08.09.2021 को सभी एजेंसी द्वारा माँक ड्रिल किया गयाl जिसमे पुर्णतः कृतिम भूकंप की स्थिति पैदा की गयी।

फायर टीम, एनडीआरएफ टीम, भारतीय सेना ने मौके पर पहुच कर अग्नि पर नियंत्रण किया और राहत एवं बचाव कार्य करने में लग गयी, अन्य एजेंसी भी अपने संसाधनों के साथ पहुच गयी, रेस्कु ऑपरेशन के बाद अभ्यास रूप से घायलों के लिए एम्बुलेंस एवं पूरी मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध की गयी l यह पूर्व-अभ्यास वास्तिवक द्रश्य को दर्शाता देखा l

इस दौरान सभी एजेंसी का आपसी तालमेल बहुत ही सराहनीय रहा l इस मौके पर उप-मंडल-अधिकारी (नागरिक)- यदुवेंदर पॉल भी मौजूद थे। माँक ड्रिल को सभी एजेंसी से बहुत सराहा और निगम को ऐसा प्लेटफार्म देने पर धन्यबाद किया। इस माँक ड्रिल के माध्यम से आपदा को नियंत्रण करने में सहूलियत एवं आसानी रहेगी l

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख आर० सी० नेगी ने सभी एजेंसी का धन्यवाद किया और आशा जताई कि इसी तरह वास्तविक आपदा में भी ये एजेंसी कार्य करेगी, प्रवीण सिंह नेगी, महा-प्रबंधक ( मानव-संसाधन) ने सन्देश दिया की परियोजना अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा जी के देखाए मार्ग पर अग्रषित है और सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह पुर्ण लगन से कर रही है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त रूप से सभी एजेंसी द्वारा यह माँक ड्रिल सफल रहा और किसी भी प्रकार की आपदा चाहे परियोजना या आस-पास के स्थान में आये ये सभी एजेंसी आपसी तालमेल से सफलतापूर्वक राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम देगी l

इस अवसर पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल क्रिस्टो डिसूजा, सीआईएसएफ के उप-कमांडेंट, दीपक सिंह, आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट प्रकाश भंडारी, एसएसबी से सहायक कमांडेंट करन चौहान, एनडीआरएफ से इंस्पेक्टर कालू, अपनी टीम सहित मौजूद थे।

पूर्व-अभ्यास के इस मौके पर परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी, लोकल पुलिस, पंचायत प्रतिनिधि, विस्थापित कल्याण समिति सहित अन्य लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की l

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में CA स्टोर आबंटन में लापरवाही, बागवान परेशान-HPMC की कर्यप्रणाली पर रोष, व्यपारियों की मनमानी, अब तो जागो सरकार

Thu Sep 9 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सेब बागवानो के साथ हो रहें हर स्तर पर अन्याय पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि सरकार न तो बागवानो की पीड़ा को ही समझ रही है और न ही उनके लिए कोई राहत दे रही है। उन्होंने कहा […]

You May Like

Breaking News