शिमला
भारत निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट व 3 विधानसभा क्षेत्रों अर्की, जुब्बल-कोटखाई व फतेहपुर में 30 अक्टूबर को चुनाव होंगे।
8 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जबकि 11 अक्टूबर को छंटनी होगी और 13 अक्टूबर को नाम वापिस ले सकेंगे। जिसके बाद 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को गिनती होगी।
2 नवम्बर को तय हो जाएगा कि दिवंगत वीरभद्र सिंह, सुजान सिंह पठानिया, नरेंद्र बरागटा और राम स्वरूप शर्मा का राजनीतिक वारिस कौन बनेगा। इधर भाजपा सोमवार को ही चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर चुकी हैं। जबकि कांग्रेस में टिकट के चाहवान भी दिल्ली में हाजिरी लगा चुके हैं।
अब चुनावी बिगुल बजट ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है।